बलरामपुर : संविदा रिक्त पद पर भर्ती के ल‍िए पात्र और अपात्र अभ्यर्थियों की प्रारंभिक सूची जारी

 | 
बलरामपुर : संविदा रिक्त पद पर भर्ती के ल‍िए पात्र और अपात्र अभ्यर्थियों की प्रारंभिक सूची जारी


बलरामपुर, 26 मार्च (हि.स.)। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत जिले के जनपद पंचायतों में विकासखंड समन्वयक के दो पद, तकनीकी सहायक के एक और जिला पंचायत हेतु लेखापाल के एक पद के संविदा रिक्त पद पर भर्ती हेतु इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए गए थे।

प्राप्त आवेदनों का जिलास्तरीय चयन समिति द्वारा जांच के पश्चात पात्र और अपात्र अभ्यर्थियों की प्रारंभिक सूची तैयार की गई है। प्रकाशित सूची में यदि किसी आवेदक को दावा या आपत्ति है तो वे अपना आवेदन 4 अप्रैल की शाम 5.30 बजे तक स्वयं या पंजीकृत डाक के माध्यम से मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत बलरामपुर के नाम से प्रस्तुत कर सकते हैं।

निर्धारित समयावधि के पश्चात प्राप्त दावा-आपत्ति पर कोई विचार नहीं किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के सूचना पटल एवं जिले के वेबसाइट का अवलोकन किया जा सकता है।

हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पाण्डेय