home page

कुसमुंडा खदान हादसा, सिलेंडर फटने से ऑपरेटर की मौत, दो मजदूर घायल

 | 
कुसमुंडा खदान हादसा, सिलेंडर फटने से ऑपरेटर की मौत, दो मजदूर घायल


कोरबा, 16 जनवरी (हि. स.)। एसईसीएल (साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड) की कुसमुंडा खुली खदान से एक दुखद औद्योगिक हादसे की खबर सामने आई है। यहां ठेका कंपनी नीलकंठ के वर्कशॉप में मशीन की मरम्मत के दौरान सिलेंडर फटने से एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य मजदूर घायल हो गए। घायलों को उपचार के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।

घटना आज शुक्रवार सुबह कुसमुंडा खदान क्षेत्र स्थित नीलकंठ कंपनी के वर्कशॉप में हुई। कंपनी में ऑपरेटर के पद पर कार्यरत संजय देवांगन (23 वर्ष) मशीन की रिपेयरिंग कर रहे थे। इसी दौरान अचानक सिलेंडर में तेज विस्फोट हो गया। धमाका इतना जबरदस्त था कि उसकी आवाज पूरे इलाके में गूंज उठी, जिससे कार्यस्थल पर अफरा-तफरी मच गई।

पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मरम्मत के दौरान सिलेंडर का पिस्टन बाहर निकलकर संजय के सीने में जा लगा, जिससे उनकी तत्काल मौत हो गई। हादसे में देवेंद्र कुमार (24 वर्ष) और राम किसाय (25 वर्ष) भी घायल हुए, जिन्हें तुरंत निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उपचार के बाद दोनों की हालत में सुधार हुआ और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।

मृतक संजय देवांगन बलरामपुर जिले के निवासी थे। वे चार बहनों के इकलौते भाई थे तथा पिछले तीन वर्षों से नीलकंठ कंपनी में ऑपरेटर के रूप में कार्यरत थे। संजय अपने परिवार के एकमात्र कमाने वाले सदस्य थे और उनके ऊपर बुजुर्ग माता-पिता व चार बहनों के भरण-पोषण की जिम्मेदारी थी। इस हादसे से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

घटना की जानकारी देते हुए दर्री सीएसपी विमल पाठक ने बताया कि मामले की जांच जारी है और हादसे के कारणों की गहन पड़ताल की जा रही है।

वहीं, नीलकंठ कंपनी के एचआर मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों को 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी गई है। इसके अलावा कंपनी एक्ट के तहत मिलने वाले अन्य लाभ भी प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने यह भी बताया कि मृतक के परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ हरीश तिवारी

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी