कोरबा नगर निगम के फेस आफ द मंथ चुने गए सत्यप्रकाश, परमेश्वर व जोहन
कोरबा, 10 दिसम्बर (हि.स.)। नगर पालिक निगम कोरबा के सहायक राजस्व निरीक्षक सत्य प्रकाश राठौर, सहायक ग्रेड lll परमेश्वर शर्मा एवं स्वच्छता निरीक्षक जोहन सोनी को दिसम्बर माह का ’’ फेस आफ द मंथ ’’ चुना गया है। महापौर संजूदेवी राजपूत व आयुक्त आशुतोष पाण्डेय ने ’’ फेस आफ द मंथ ’’ चुने गए इन कर्मचारियों को बधाई दी है तथा कार्य के प्रति उनकी निष्ठा की सराहना की है।
उल्लेखनीय है कि आज से 11 माह पूर्व निगम आयुक्त आशुतोष पाण्डेय की विशेष पहल पर निगम का ’’ फेस आफ द मंथ ’’ चुने जाने का सिलसिला प्रारंभ हुआ था, इसका मुख्य उद्देश्य निगम के उत्कृष्ट कार्य करने वाले तृतीय व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को सम्मानित करना, उनका उत्साहवर्धन करना एवं अन्य कर्मचारियों को भी इस हेतु प्रेरित व प्रोत्साहित करना था।
हिन्दुस्थान समाचार/ हरीश तिवारी
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी

