home page

छत्तीसगढ़ः  पुलिस ने छह प्रेशर कुकर बम बरामद किया

 | 
छत्तीसगढ़ः  पुलिस ने छह प्रेशर कुकर बम बरामद किया


छत्तीसगढ़ः  पुलिस ने छह प्रेशर कुकर बम बरामद किया


कोंडागांव/रायपुर, 6 सितंबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में शुक्रवार को पुलिस ने छह प्रेशर कुकर बम बरामद किया है। पुलिस बल को नुकसान पहुंचाने के मकसद से धनोरा मांड गांव क्षेत्र के बीच प्रेशर कुकर बम लगाया गया था। कोंडागांव पुलिस एवं बम डिस्पोजल टीम ने सभी बम को सुरक्षित तरीके से नष्ट कर दिया।

पुलिस के मुताबिक शुक्रवार को नक्सल प्रभावित थाना धनोरा मांडगाव क्षेत्र में नियमित गश्त के लिए निकले जवानों ने छह प्रेशर कुकर बम बरामद किया है। जिसमें चार-चार किलो के तीन और तीन-तीन किलो के तीन आईईडी शामिल है। जवानों को नुकसान पहुंचाने के मकसद से नक्सलियों ने यह प्रेशर कुकर बम धनोरा मांडगाव इलाके में प्लांट किया था।

हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा