home page

जानिए छत्तीसगढ़ में सीएम की रेस में सबसे आगे कौन - कौन है

 | 
जानिए छत्तीसगढ़ में सीएम की रेस में सबसे आगे कौन - कौन है

छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री बनने के लिए चर्चाएं लगातार जारी हैं और इस मुद्दे पर नए नाम रोज़ाना सामने आ रहे हैं। इस मुद्दे में तीन नाम विशेष रूप से सुर्खियों में हैं - पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, रेणुका सिंह और अरूण साव। इसके अलावा, बीजेपी किसी नए चेहरे को भी मुख्यमंत्री बना सकती है, जिस पर कई उम्मीदें हैं। चर्चाओं के बीच, रमेश बैस भी एक नया नाम है जो मुख्यमंत्री पद के लिए उभर रहा है। रमेश बैस ने छत्तीसगढ़ में सात बार सांसद का कार्य निभाया है और वर्तमान में महाराष्ट्र के राज्यपाल के रूप में कार्य किया है। उनका नाम भी चर्चाओं में आमंत्रित हो रहा है। 

जैसे कि संकेत मिल चुके हैं कि बीजेपी तीनों राज्यों में बिल्कुल नए चेहरे को मुख्यमंत्री बनाने की योजना पर काम कर रही है. पार्टी ने हालांकि ये बात ऑफिशियली नहीं कही है लेकिन संकेत ऐसे ही हैं. 

बीजेपी अगर इन तीन राज्यों में नए चेहरों को मौका देता है तो यह कोई पहली बार किया गया प्रयोग नहीं होगा. गुजरात में ऐसा प्रयोग हो चुका है. वहां सितंबर २०२१ तक विजय रुपाणी मुख्यमंत्री थे. लेकिन अचानक बीजेपी ने भूपेंद्र पटेल को सीएम बना दिया. बीजेपी ने सिर्फ मुख्यमंत्री ही नहीं बदला बल्कि पूरा मंत्रिमंडल ही बदल दिया था.

बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री के नाम को लेकर फैसला रविवार तक आ सकता है, लेकिन उससे पहले कुछ नाम यहां भी चर्चा में हैं. इनमें डॉ. रमन सिंह, अरूण साव और रेणुका सिंह सबसे आगे हैं। इनके साथ ही विष्णुदेव साय और रामविचार नेताम का नाम भी चर्चाओं में है।

चर्चा में रेणुका सिंह की नड्डा से मुलाकात

भरतपुर-सोनहत सीट से विधायक का चुनाव जीतने वालीं रेणुका सिंह ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से गुरुवार को मुलाकात की। इस बीच बताया जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच करीब तीस मिनट तक मुलाकात चली. राजनीतिक गलियारों में इसकी भी जमकर चर्चा हो रही है।