home page

जश्ने ईद मिलादुन्नबी: पैगम्बर साहब का 1500 वां जन्मदिन खुशियों से मना

 | 
जश्ने ईद मिलादुन्नबी: पैगम्बर साहब का 1500 वां जन्मदिन खुशियों से मना


धमतरी, 5 सितंबर (हि.स.)। हजरत पैगम्बर मोहम्मद साहब के जन्मदिन की खुशियों में मनाए जाने वाले पर्व जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर इस साल मुस्लिम समाज मे उत्साह छाया रहा। इस साल 1500वां जन्मदिन मनाया गया। 10 दिनों से लगातार मस्जिदों में तकरीर हुई, घरों व मोहल्लों को आकर्षक लाइटिंग से सजाया गया, बच्चों व महिलाओं के लिए नात ख्वानी, लंगर समेत विभिन्न प्रोग्राम आयोजित किए गए। वहीं शुक्रवार पांच सितंबर को धमतरी समेत नगरी व कुरूद में जुलूस ए मोहम्मदी निकाला गया, जिसमें काफी तादाद में लोग शामिल हुए।

धमतरी में जुलूस सुबह 10.30 बजे जामा मस्जिद से निकला, जिसमें मदीना गुम्बद की झांकी आकर्षण का केंद्र रही। जगह जगह सामग्री वितरण और जुलूस के स्वागत का सिलसिला चलता रहा। यह जुलूस चमेली चौक, गोलबाजार, मकई चौक, रत्नाबांधा चौक, म्युनिसिपल स्कूल चौक, रिसाईपारा, कचहरी चौक होते हुए वापस जामा मस्जिद परिसर पहुंचा जहां परचम कुशाई की रस्म अदा की गई। इसके पहले सुबह यतीम खाना, ईदगाह, मदीना मस्जिद, हनफिया मस्जिद व गरीब नवाज मस्जिद में भी परचम कुशाई किया गया।

इस अवसर पर हाजी नसीम अहमद, हाजी हारून उस्मान, सैय्यद अशफाक अली हाशमी, हाजी दिलावर रोकड़िया, अब्दुल रज्जाक रिजवी, नजीर अहमद सिद्दीकी, मो यूसुफ, सदर शेख मोबिन राजू, हाजी बशीर अहमद, हाजी तनवीर उस्मान, हाजी शरीफ रोकड़िया, हाजी सलीम रोकड़िया, जफर अली हाशमी, हाजी अब्दुल जब्बार खिलची, इकबाल खोखर, नवाब अली, उमर उस्मान, हाजी सलाम खत्री, हाजी अहमद रजा, हाजी अकरम खत्री, तनवीर कुरैशी, इरफान मेमन, रेहान वीरानी, साहिल अहमद आदि मौजूद थे।

मुबारकबाद देने पहुंचे विभिन्न समाज के लोग, विधायक व महापौर भी हुए शामिल

धमतरी की परंपरा रही है कि धार्मिक जुलूस पर अन्य समाज के लोग मुबारकबाद देने पहुंचते है। जश्ने ईद के जुलूस के अवसर पर भी परंपरा निभाई गयी। मुबारकबाद देने वालों में विधायक ओंकार साहू, महापौर रामू रोहरा, पूर्व विधायक रंजना साहू, आंनद पवार, आशीष रात्रे, हरमिंदर छाबड़ा, महेंद्र खंडेलवाल, योगेश शर्मा, आकाश गोलछा, दीपक सोनकर, विजय साहू, पिंटू यादव, चन्द्रभागा साहू, पवन गजपाल, गौतम वाधवानी तथा बालक चौक भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पंडाल में रेशमा शेख के नेतृत्व में बीथिका विश्वास,चन्द्रकला पटेल, रितिका यादव आदि ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा