जगदलपुर : अनियंत्रित स्कॉर्पियो के तालाब में डूबने से तीन युवकों की मौत, चार घायल
जगदलपुर, 18 जनवरी (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंर्तगत कालीपुर स्थित तालाब में शनिवार की देर रात स्कॉर्पियो वाहन के डूबने से तीन युवकाें की माैत हाे गई, वहीं चार अन्य युवक घायल है। सिटी कोतवाली थाना पुलिस से आज रविवार काे मिली जानकारी के मुताबिक जगदलपुर शहर के निकट ग्राम कालीपुर क्षेत्र से शनिवार देर रात क्रिकेट मैच खेल कर कार सवार युवक लौट रहे थे, इसी बीच स्कॉर्पियो वाहन अनियंत्रित होकर तालाब में गिर गई।हादसे में भावेश नागे (38), शेखर (33) एवं मनीष नेवर (41) सभी निवासी जगदलपुर की मौत हो गई है। आस-पास मौजूद लोगों की नजर वाहन पर पड़ी, लोगों ने पुलिस को इस हादसे की जानकारी दी। तत्काल माैके पर पंहुचे पुलिस जवानों ने कांच तोड़कर 4 युवकों की जान बचा ली है। घायल 4 युवकों की हालत खतरे से बाहर है, उन्हें मामूली चोटें आई है। एएसपी महेश्वर नाग ने कहा कि हादसे के कारण का पता लगाया जा रहा है। मृतक 3 युवकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे

