पीएम आवास से वंचितों का 30 अप्रैल तक एंट्री करने के निर्देश

धमतरी, 21 मार्च (हि.स.)। जिला पंचायत धमतरी में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत चल रहे कार्यों की समीक्षा बैठक शुक्रवार काे वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से निहारिका बारिक, प्रमुख सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग एवं रजत बंसल, संचालक प्रधानंमंंत्री आवास योजना ग्रामीण की अध्यक्षता में की गई।
Also Read - श्रमिक पंजीयन कार्ड नवीनीकरण 31 मार्च तक
समीक्षा में कलेक्टर अबिनाश मिश्रा, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोमा श्रीवास्तव, कार्यपालन अभियंता एवं अनुविभागीय अधिकारी, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग सर्व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। वीडियो कांफ्रेस के माध्यम से प्रमुख सचिव द्वारा निर्देशित किया कि वर्ष 2024-25 में जिले को प्राप्त आवास लक्ष्य 21875 में से 18775 आवासों की स्वीकृति दी जा चुकी है, शेष आवासों की स्वीकृति समयानुसार किये जाने आदेशित किया गया। 30 मार्च तक जिले को अधिक से अधिक आवास पूर्ण कर वृहद स्तर पर गृह प्रवेश कार्यक्रम आयोजित कराने के भी निर्देश दिये गये।
उल्लेखनीय है कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्रथम चरण के स्वीकृत 8874 आवासाें में जिले द्वारा 3950 आवास पूर्ण कर लिया गया है। जनमन अंतर्गत लक्षित 1281 आवासो में 752 आवास पूर्ण हो चुके हैं, जो कि लक्ष्य का 58.70 प्रतिशत है। धमतरी जिले में अच्छी प्रगति को देखते हुए एवं अन्य जिलो को के प्रोत्साहित लिए के लिए धमतरी के तर्ज पर नवाचर कर प्रगति बढ़ाने के निर्देश प्रमुख सचिव ने दिये। वहीं वर्तमान में चल रहे आवास प्लस 2.0 में छूटे पात्र हितग्राहियों का सर्वे पोर्टल में 30 अप्रैल तक एंट्री करने के निर्देश दिये गये। आवास प्लस 2.0 में 20 मार्च 2025 तक कुल 1567 हितग्राहियों का सर्वे किया गया है जो कि शत-प्रतिशत नहीं है, अतः सर्वे में प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए गए। वर्तमान में सचिवों के हड़ताल में होने के कारण सर्वे कार्य में रोजगार सहायकों संलग्न किये जाने के निर्देश दिए गए।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा