home page

आईजी अमरेश मिश्रा: किसी प्रकार का कोई भी नशा बिकने नहीं पाएगा

पुलिस महानिरीक्षक रायपुर, अमरेश मिश्रा ने आज सी-4 भवन के सभाकक्ष में एक महत्वपूर्ण बैठक की, जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर व समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों की भागीदारी हुई।
 | 
jk

रायपुर: पुलिस महानिरीक्षक रायपुर, अमरेश मिश्रा ने आज सी-4 भवन के सभाकक्ष में एक महत्वपूर्ण बैठक की, जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर व समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों की भागीदारी हुई। इस अवसर पर बैठक में, जिले में यातायात की सुरक्षा व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाए रखने, शहर के आउटर रिंग रोड पर अनियंत्रित रूप से नशे में वाहन चलाने वालों, नो पार्किंग एरिया में अनवांछित पार्किंग करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने, शहर के भीड़-भाड़ इलाकों और बाजारों में यातायात को सुचारू रूप से प्रबंधित करने का निर्देश दिया गया।

शहर में पुलिसिंग को सख्त करने, नशे के पदार्थो के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने तथा किसी भी सूरत में किसी प्रकार का कोई भी नशे का सामान नहीं बिकने के सख्त निर्देश दिये गये । जिले में संचालित होटल, ढाबा , बार आदि के खुलने तथा बंद होने के समय  को ध्यान रखते हुए निर्धारित समय के बाद किसी भी स्थिति में नशे की कोई भी सामग्री बिकने नही देने के संबंध में निर्देशित किया गया। 

अवैध रूप से नशे की सामग्री का बिक्री/भण्डारण/परिवहन करने वालों पर कार्यवाही कर  पूर्णतः प्रतिबंधित करने कहा गया। विजिबल पुलिसिंग के तहत राजपत्रित अधिकारियों  अपने-अपने अनुभाग एवं थाना क्षेत्रों में आमजन के मध्य उपस्थित रहने तथा संदिग्ध, सूदखोरों व असमाजिक तत्वों की चेकिंग करनेे कहने के साथ ही थाना क्षेत्र में किसी भी प्रकार की घटना घटित होने पर उस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया।