हिंदुओं में शस्त्र और शास्त्र के ज्ञान की कमी : सोमनाथ बोस



धमतरी, 27 मार्च (हि.स.)। धमतरी में गुरुवार शाम छत्तीसगढ़ प्रांत सामाजिक समन्वय जनसंकल्प अभियान का कार्यक्रम नूतन स्कूल प्रांगण में रखा गया । जिसमें शामिल होने सुभाषचंद्र बोस के वंशज सोमनाथ बोस, श्रीराम रूपदास महात्यागी महाराज, डाॅ. उदयभान सिंह, ज्ञानीदास महात्यागी महाराज, प्रो. डा संजीव वशिष्ठ और लता चंद्राकर पहुंचे।
इस दौरान सोमनाथ बोस ने इस संकल्प अभियान के बारे में बताते हुए कहा कि यह कार्यकम पहले से ही शुरू हो जाना चाहिए था। सर्व समाज को एक मंच पर लाना उद्देश्य है। आजादी के पहले अंग्रेजों ने फूट डालो नीति के तहत लोगों को बांट दिया था। कर्म के हिसाब से ही जाति की व्यवस्था दी गई थी। देश के प्रथम प्रधानमंत्री पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्होंने बाईचांस हिन्दू कहा था। बाबा अंबेडकर ने 10 साल के लिए आरक्षण लागू किया था। इसे अब राजनीति के लिए उपयोग किया जाता है। भारत में अलग-अलग जाति, रहन सहन, खानपान वाले लोग रहते हैं। धर्मान्तरण के सवाल पर उन्होंने कहा कि धर्मान्तरण से ज्यादा खतरा शास्त्रों की चर्चा का बंद होना है। आज के वर्ग को न तो शास्त्र का ज्ञान है और न ही शस्त्र का। सुभाष चंद्र बोस के रहस्य पर उन्होंने कहा कि कई फाईल आ चुकी हैं और कई फाइलों का खुलना बाकी है। यह प्रमाणित है कि 1945 में प्लेन क्रैश की बात पूरी तरह झूठी है। यह झूठ सरकारी तौर पर फैलायी गयी थी। वर्तमान सरकार सारी सच्चाईयों को सामने लायेगी। इस दौरान रेस्ट हाउस में धमतरी सर्व हिन्दू समाज के अध्यक्ष दीपक लाखोटिया, निलेश राजा, ईश्वरी पटवा, संगीता जगताप, चित्ररेखा निर्मलकर, दिलीप पटेल, शैलेश चंद्राकर, पदमनी चंद्राकर, विमला पटेल, श्यामा पटेल, सुषमा पटनायक आदि मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा