हार्वेस्टर पलटने से युवक की मौत

 | 
जिले के बसना थाना क्षेत्र के बड़े ढाबा गांव में धान काटने का हार्वेस्टर पलट गया है। इस घटना में एक 20 वर्षीय युवक की दबकर मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार, मृतक के खेत में धान कटाई का काम चल रहा था। इसी दौरान हार्वेस्टर में कुछ खराबी आ गई जिसे ठीक कराने के लिए युवक उसे मैकेनिक के पास लेकर जा रहा था। तभी रास्ते में हार्वेस्टर पलट गया और इसके नीचे दबकर युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

बसना पुलिस के मुताबिक मृतक का नाम ताराचंद बारीक है, जो कि बड़े ढाबा गांव का ही रहने वाला था। घटना के बाद आसपास काम कर रहे लोगों की भीड़ लग गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।