गोबर के दिए से विदेशों में जगमग होगी दिवाली

 | 
इस वर्ष भी मनोहर गौशाला ने प्रतिवर्ष की भांति नि:शुल्क गोबर का वितरण शुरू किया है। इस गोबर से निर्मित औषधीय युक्त गोबर के वैदिक दीपक भारत सहित विदेशों में दिवाली पर जगमगाएंगे। इसके लिए मनोहर गौशाला की ओर से अमेरिका, ब्राजील सहित कई देश कोरियर के माध्यम से भेजे जा चुके हैं। देश के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री कार्यालय को भी गोबर के दिए प्रे​षित किए जा चुके हैं।
मनोहर गौशाला के मैनेजिंग ट्रस्टी अ​खिल जैन (पदम डाकलिया) ने बताया, गोशाला में इस वर्ष दिवाली पर नि:शुल्क वितरण के लिए एक लाख से अधिक दीपक का निर्माण किया गया है।

उन्होंने जानकारी दी कि अब तक करीब साढ़े चार लाख दीपक नि:शुल्क पिछले चार साल में वितरित किए जा चुके हैं।