home page

101 दिव्यांग वर वधु का नि:शुल्क विवाह 5 मई को

आस्था संस्था के संस्थापक प्रकाश गेड़ाम ने जानकारी दी कि 5 मई को 101 दिव्यांग कन्याओं का विवाह अखिल भारतीय स्तर पर अयप्पा मंदिर सेक्टर-02 में सम्पन्न होगा।
 | 
2

भिलाई । आस्था संस्था के संस्थापक प्रकाश गेड़ाम ने जानकारी दी कि 5 मई को 101 दिव्यांग कन्याओं का विवाह अखिल भारतीय स्तर पर अयप्पा मंदिर सेक्टर-02 में सम्पन्न होगा। विवाह के पूर्व संस्था द्वारा युवक एवं युवती को श्रृंगार सामग्री व घरेलू सामान भी दिया जायेगा। साथ ही विवाह के दो दिन पूर्व दिव्यांग वर-वधु का परिचय सम्मेलन आस्था कार्यालय, सेक्टर-2 भिलाई में कराया जायेगा । दिव्यांग कन्याओं को परिचय सम्मेलन के दरम्यान दो दिन तक रहने व खाने की व्यवस्था संस्था द्वारा करायी जायेगी। दिव्यांग कन्या से  विवाह के इच्छक सामान्य युवक भी भाग ले सकते है  आस्था संस्था पिछले 8 वर्षों से दिव्यांग कन्याओं का नि:शुल्क विवाह कराते आयी है । अभी तक संस्था द्वारा 1450 जोड़े विवाह बंधन में बंध चुके है। संस्था यह कार्य दानदाताओं के माध्यम से कराती है। शासन की ओर से विवाह पश्चात समाज कल्याण विभाग द्वारा फार्म भरने पर कलेक्टर द्वारा दिव्यांग जोड़ी को विवाह प्रोत्साहन राशी देती है । आयोजक प्रकाश गेड़ाम ने 24 मार्च 2024 को होने वाले परिचय सम्मेलन में दिव्यांग भाई बहनों से अधिक से अधिक संख्या शामिल होने की अपील की है ।