भटगांव में 4 लोगों से लाखों की ठगी, जाँच में जुटी पुलिस
थाना से मिली जानकारी के मुताबिक 1 दिसम्बर से लेकर अब तक ऑनलाइन से ठगी होने के 4 शिकायते मिली हैं। जिनमें से एक व्यक्ति GSA जैसे APP से दोगुनी रकम पाने के झांसे में आकर 2,25,011 रुपये खो बैठा, तो वहीं दूसरे व्यक्ति से आरोपी ने बैंक का उच्चाधिकारी बताकर एटीएम से कटे हुए पैसे को वापस करने के मामलें में फोन-पे के माध्यम से कोड डालने की बात कहकर 57,663 रुपए की ठगी कर ली। तीसरे व्यक्ति के करेंट एकाउंट व सेविंग एकाउंट से कुल 50,597 रुपए साफ़ हो गए। साथ ही साथ चौथे व्यक्ति के साथ 5 रुपये के हैंडलिंग चार्ज के बहाने से 90000 रुपये ठग लिए गए। इन पूरे मामलों में भटगांव पुलिस ने 420 के तहत मामला पंजीबद्ध कर कार्रवाई कर रही हैं। भटगांव थाना प्रभारी अमृत भार्गव मामलें को गंभीरता पूर्वक देखते हुए आमजनों से अपील करते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति किसी प्रकार की प्रलोभन में न आएं, न ही कोई ऑनलाइन खरीददारी करें, न ही कोई लिंक या एप्प को डाउनलोड करें।