बलरामपुर : रामानुजगंज में किसान का वीडियो वायरल, बैंक प्रक्रिया को लेकर उठे सवाल, ब्रांच मैनेजर ने रखा पक्ष
बलरामपुर, 21 जनवरी (हि.स.)। बलरामपुर जिले के रामानुजगंज में एक किसान का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की कार्यप्रणाली को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। वीडियो में किसान अपने बीमार पिता के इलाज के लिए बैंक से पैसे नहीं निकाल पाने की पीड़ा साझा करता नजर आ रहा है। मामले के सामने आने के बाद हिन्दुस्थान समाचार ने बैंक प्रबंधन से बात कर पूरे घटनाक्रम की पड़ताल की।
वायरल वीडियो में दिखाई दे रहे किसान का नाम उमेश यादव है। उमेश यादव ने वीडियो के माध्यम से बताया कि उनके पिता जोगी यादव गंभीर किडनी बीमारी से पीड़ित हैं और उनका इलाज चल रहा है। इलाज के लिए पैसों की आवश्यकता होने पर उन्होंने जिला सहकारी केंद्रीय बैंक, रामानुजगंज शाखा से राशि निकालने का प्रयास किया, लेकिन चेकबुक नहीं मिलने के कारण उन्हें लगातार परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
उमेश यादव का आरोप है कि उन्होंने अपने पिता जोगी यादव के नाम से चेकबुक के लिए आवेदन किया था, लेकिन बैंक द्वारा कई बार उनका आवेदन निरस्त कर दिया गया। इस कारण समय पर इलाज के लिए धनराशि नहीं मिल पाई, जिससे उनके पिता की तबीयत और स्थिति पर असर पड़ा।
मामले को लेकर हिन्दुस्थान समाचार ने जिला सहकारी केंद्रीय बैंक, रामानुजगंज शाखा के ब्रांच मैनेजर लल्लू राम यादव से बातचीत की। ब्रांच मैनेजर ने बताया कि उमेश यादव द्वारा 30 दिसंबर 2025 को चेकबुक के लिए आवेदन किया गया था। जांच के दौरान यह सामने आया कि आवेदन पत्र पर किया गया हस्ताक्षर जोगी यादव के वास्तविक हस्ताक्षर से मेल नहीं खा रहा था।
ब्रांच मैनेजर के अनुसार, जब जोगी यादव से स्वयं हस्ताक्षर कराकर उनका सत्यापन कराया गया, तो दोनों हस्ताक्षरों में स्पष्ट अंतर पाया गया। उन्होंने बताया कि जोगी यादव अपनी बीमारी और कमजोरी के कारण स्वयं हस्ताक्षर करने की स्थिति में नहीं थे, जिसके चलते आवेदन में फर्जी हस्ताक्षर की आशंका सामने आई।
लल्लू राम यादव ने यह भी कहा कि बैंक नियमों के अनुसार फर्जी हस्ताक्षर के आधार पर चेकबुक जारी करना संभव नहीं है। हालांकि, जोगी यादव की उम्र और गंभीर बीमारी को देखते हुए मानवीय आधार पर बैंक ने अंततः चेकबुक जारी कर दी है, ताकि उनके इलाज में किसी प्रकार की काेई बाधा न आए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय

