तीन बार जनदर्शन में दिए आवेदन देने के बाद समस्या जस की तस

 | 
तीन बार जनदर्शन में दिए आवेदन देने के बाद समस्या जस की तस


नहीं हटी सोरिद वार्ड से शराब दुकान

धमतरी, 27 मार्च (हि.स.)। सोरिद वार्ड के लोग शराब दुकान और टेंचिंग ग्राउंड को हटाने की मांग को लेकर लगातार बार-बार कलेक्टोरेट का चक्कर काट रहे हैं। तीन बार जनदर्शन में आवेदन भी दे चुके हैं, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। अब जिला आबकारी अधिकारी कह रहे हैं कि स्थल का निरीक्षण करा लेंगे। वार्डवासियों ने कहा कि यदि जल्द ही समस्या का निराकरण नहीं हुआ तो आंदोलन किया जाएगा।

नगर के सोरिदवार्ड में रहने वाले कामता प्रसाद साहू, कुलेश्वर देवांगन, विष्णुदेवांगन, परमानंद, रूपमती सिन्हा, दिनेश सिन्हा, हेमीन सिन्हा, सुशीला सिन्हा, चितरेखा, नंदनी कंवर, निर्मला सिन्हा, नीरा साहू, क्रितिका शर्मा, तितर बाई, कन्हैया डहरिया, जगदीश शर्मा, गोपीलाल साहू ने कहा कि इसे विडंबना ही कहा जाएगा कि जिस वार्ड में नगर निगम की स्पीकर कौशिल्या देवांगन निवास करती हैं, उसी वार्ड में लंबे समय से शराब दुकान संचालित है। टेंचिंग ग्राउंड को हटाने की मांग हो रही है वह भी पूरी नहीं की जा रही है। वार्ड के राकेश तिवारी, तोरण, खिलेश, निशांत, धरमसिंह, खेमराज सेन, शत्रुघन, सावन, कृष्णा, अनीता यादव, भगवती चंद्रवंशी, सुमन साहू, अवधेश ठाकुर, योगिता ठाकुर, हीरालाल गजेन्द्र, सुनिति बाघमार, अनमोल आदि के हस्ताक्षरयुक्त गुरुवार काे ज्ञापन कलेक्टर व जिला आबकारी अधिकारी के नाम सौंपा गया।

ज्ञापन में कहा गया है कि पुराने नेशनल हाईवे में देशी-विदेशी शराब दुकान का संचालन किया जा रहा है। इस दुकान के आसपास प्राईवेट अहाता, चखना सेंटर संचालित है। जहां शाम ढलते ही शरारती तत्वों का जमावड़ा हो जाता है। राह चलते घटनाएं भी हो रही हैं। क्षेत्र का माहौल खराब हो गया है। इस शराब दुकान के करीब काली मंदिर, मदरसा व चर्च भी है। जिससे धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हैं। उन्होंने कहा कि सोरिद मार्ग के बागतराई मार्ग में कचरा संग्रहण केंद्र हैं जहां अस्पतालों के वेस्टेज और मरे हुए जानवरों को फेंक दिया जाता है। बागतराई मार्ग में रहने वाले लोगों और सोरिद वार्ड में रहने वाले लोगों को असहनीय बदबू सहन करना पड़ता है। वार्डवासियों ने कहा कि 31 मार्च तक शराब दुकान नहीं हटाई गई तो आंदोलन किया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा