home page

दुर्ग पुलिस ने वाहन चोर गिरोह को धरदबोचा, 10 वाहन बरामद

जेल से छूटते ही तीनों आरोपियों ने वाहन चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। 
 | 
दुर्ग पुलिस ने वाहन चोर गिरोह को धरदबोचा, 10 वाहन बरामद

दुर्ग पुलिस ने अंतर जिला वाहन चोर गिरोह को पकड़ लिया है। इस गिरोह के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें से एक हैं शेख फैजल, जो हैं शेख मुजीब के 22 वर्षीय पुत्र, और वह जनता स्कूल के पास कैम्प 2 सोनकर मोहल्ला छावनी, भिलाई में निवास करते हैं। दूसरे आरोपी अफजल खान हैं, जो हैं गुलशेर खान के 24 वर्षीय पुत्र और वह नंदिनी रोड, देना बैंक के पीछे, चंद्रशेखर आजाद नगर छावनी में निवास करते हैं। तीसरे आरोपी करण चौधरी हैं, जो हैं उमाशंकर चौधरी के 21 वर्षीय पुत्र और वह जोन 3 लक्ष्मण किराना स्टोर के सामने खुर्सीपार में निवास करते हैं। 

जेल से छूटते ही तीनों आरोपियों ने वाहन चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। इन आरोपियों से एक डिलीवरी पिकअप सहित 10 दुपहिया वाहन बरामद किया गया है। पुलिस कंट्रोल रूम में आज एक पत्रकार वार्ता में एडिशनल एसपी शहर अभिषेक झा ने बताया कि जिले वाहन चोरी की बढ़ती हुई मामलों को लेकर एसएसपी राम गोपाल गर्ग ने अधिनस्थ अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए थे। आरोपियों को दबोचने विभिन्न थानों के प्रभारी एवं एसीसीयू की संयुक्त टीम गठित कर कार्यवाही हेतु लगाया गया था। टीम द्वारा संदेहियों पर नजर रखी जा रही थी। वहीं मुखबिरों को एलर्ट किया गया था।

इसी दौरान विशेष सूत्रों से पता चला कि छावनी निवासी शेख फैजल अपने साथी अफजल खान के साथ एक एक्टिवा वाहन को बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहा है। वाहन चोरी का होने की संभावना के साथ पुलिस टीम ने लिंक रोड छावनी के पास घेराबंदी कर शेख फैजल को पकड़ा और पूछताछ किया। पहले तो शेख फैजल ने पुलिस को गुमराह किया। लेकिन जब पुलिस ने तथ्यात्मक पूछताछ की तो उसने वाहन चोरी का अपराध कबूल कर लिया। फैजल ने बताया कि जेल से छूटते ही उसने अपने साथी अफजल खान के साथ मिलकर दुर्ग-भिलाई, रायपुर और बेमेतरा क्षेत्र में वाहन चोरी की वारदात को अंजाम दिया। 

चोरी की वाहन को अलग-अलग जगह में छिपाकर रखा गया था। जिन्हें आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने बरामद कर लिया है। बरामद वाहनों में 6 मोटर साइकिल, 2 एक्टिवा एक टीवीएस एक्सल और एक डिलीवरी पिकअप शामिल है। इसी प्रकार सूत्रों से मिली जानकारी के बाद पुलिस ने जोन 3 खुर्सीपार निवासी करण चौधरी पिता उमाशंकर चौधरी को एक चोरी की होंडा साइन मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया है। करण ने पूछताछ में बताया कि उसने होंडा साइन मोटर साइकिल को पावर हाउस स्थित प्रिया लॉज के पास से चुराया था। बरामद किए गए चोरी के सभी वाहनों की कीमत 8 लाख रुपए आंकी गई है।