जिलास्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक, दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के दिए सख्त निर्देश
कोरबा, 21 जनवरी (हि. स.)। लोकसभा क्षेत्र कोरबा की सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत की अध्यक्षता में आज बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिलास्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य जिले में सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण, यातायात व्यवस्था को सुगम बनाना और सड़क सुरक्षा को लेकर ठोस रणनीति तैयार करना रहा।
बैठक में सांसद ज्योत्सना महंत ने सड़क दुर्घटनाओं में लगातार हो रही वृद्धि पर चिंता व्यक्त करते हुए सभी संबंधित विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि सड़क सुरक्षा केवल एक विभाग की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि इसके लिए प्रशासन, पुलिस, परिवहन, लोक निर्माण और वन विभाग सहित सभी को मिलकर काम करना होगा।
सांसद ने निर्देश दिए कि जिले के दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में आवश्यक रूप से गति अवरोधक, रेडियम पट्टी, संकेतक बोर्ड और साइन बोर्ड लगाए जाएं। साथ ही ओवर स्पीडिंग, बिना हेलमेट, तीन सवारी, बिना नंबर प्लेट और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर सख्त चालानी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने युवाओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए स्कूल और कॉलेजों में विशेष जागरूकता शिविर आयोजित करने पर भी जोर दिया।
बैठक को संबोधित करते हुए कलेक्टर कुणाल दुदावत ने जिले में सड़क दुर्घटनाओं के प्रमुख कारणों, अब तक किए गए सुधारात्मक प्रयासों और सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियानों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इस दिशा में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कलेक्टर ने दुर्घटना जन्य क्षेत्रों में ब्रेकर निर्माण, स्पष्ट साइनेज, रेडियम पट्टियां लगाने, तथा पेड़ों और झाड़ियों की छंटाई कर दृश्य बाधाओं को दूर करने के निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि जिले में ओवर स्पीडिंग, शराब पीकर वाहन चलाने और मोडिफाइड साइलेंसर के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। अब तक कई लापरवाह वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त किए जा चुके हैं और सैकड़ों मामलों में चालानी कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि इन प्रयासों का सकारात्मक परिणाम सामने आया है और गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु दर में कमी दर्ज की गई है। आगामी दिनों में ट्रक, बस सहित सभी श्रेणी के वाहन चालकों के लिए नेत्र परीक्षण शिविर भी आयोजित किए जाएंगे।
बैठक में परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान किए गए जागरूकता कार्यक्रमों की भी जानकारी दी गई। आम नागरिकों और विद्यार्थियों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए स्कूल और कॉलेजों में प्रत्येक सप्ताह कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन कार्यक्रमों में एनसीसी, एनएसएस और स्काउट गाइड के सदस्यों की सहभागिता से रंगोली, नुक्कड़ नाटक, क्विज और निबंध जैसी गतिविधियां कराई जाएंगी।
बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. पवन सिंह, कलेक्टर कुणाल दुदावत, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी, वनमंडलाधिकारी प्रेमलता यादव, जिला पंचायत सीईओ दिनेश कुमार नाग, जिला परिवहन अधिकारी विवेक सिन्हा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ हरीश तिवारी
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी

