home page

कोरबा : सांसद ज्योत्सना महंत की अध्यक्षता में दिशा समिति की बैठक सम्पन्न

 | 
कोरबा : सांसद ज्योत्सना महंत की अध्यक्षता में दिशा समिति की बैठक सम्पन्न


शिक्षा, स्वास्थ्य और जल जीवन मिशन के कार्य प्राथमिकता से पूरे करने के निर्देश

कोरबा, 21 जनवरी (हि. स.)। जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक बुधवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में लोकसभा सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में सांसद ने जिले में शिक्षा, स्वास्थ्य एवं जल जीवन मिशन से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँचना चाहिए।

बैठक में सांसद महंत ने हाथी प्रभावित क्षेत्रों में आमजन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आवश्यक स्थानों पर सोलर हाई मास्ट लाइट लगाने के निर्देश दिए। मेडिकल कॉलेज सह जिला अस्पताल में उपचार के लिए आने वाले मरीजों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने, सभी स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सकों एवं स्टाफ की पदस्थापना, आवश्यक दवाइयों और उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया। उन्होंने दूरस्थ एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पोस्टमार्टम केंद्र, मर्च्युरी तथा एंबुलेंस सेवाओं की पहुँच बढ़ाने के निर्देश दिए।

सांसद ने वनांचल एवं ग्रामीण स्कूलों में आवश्यकतानुसार शिक्षकों की व्यवस्था, किचन शेड एवं स्टोर रूम निर्माण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। सामाजिक सुरक्षा पेंशन का नियमित भुगतान, हर घर नल से जल उपलब्ध कराने हेतु जल जीवन मिशन के अधूरे कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश भी दिए गए।

पूर्व बैठक के निर्देशों की समीक्षा करते हुए सांसद ने सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम, आंगनबाड़ी केंद्रों में स्वच्छता, बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, स्वच्छ भारत मिशन एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यों की प्रगति की समीक्षा की।

उन्होंने मनरेगा कार्यों को लक्ष्य के अनुरूप समय पर पूरा करने तथा मजदूरी का समय पर भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही महिला समूहों के कौशल उन्नयन के माध्यम से उन्हें स्वरोजगार से जोड़ने पर बल दिया।

बैठक में विभिन्न योजनाओं— सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, ई-श्रम, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, कृषि सिंचाई योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी व ग्रामीण), प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, एकीकृत बाल विकास योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, डिजिटल इंडिया, डीएमएफ अंतर्गत स्वीकृत कार्यों एवं प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना की समीक्षा करते हुए योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिए गए।

जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. पवन सिंह कंवर ने कहा कि जिले के विकास कार्यों में विभागीय अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के बीच बेहतर समन्वय आवश्यक है।

कलेक्टर कुणाल दुदावत ने निर्देशों के पालन का आश्वासन देते हुए बताया कि डीएमएफ के माध्यम से शिक्षा, स्वास्थ्य एवं पोषण के क्षेत्र में अनेक कार्य किए जा रहे हैं। जर्जर स्कूलों व आंगनबाड़ी भवनों के पुनर्निर्माण, अतिरिक्त कक्षाओं, प्रयोगशालाओं, पेयजल व्यवस्था, खेल सुविधाओं तथा मेधावी छात्रों के लिए निःशुल्क नीट-जेईई कोचिंग की व्यवस्था की गई है।

उन्होंने बताया कि जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है तथा टीबी, बीपी व शुगर मरीजों की गांवों में स्क्रीनिंग की जा रही है। आगामी समय में इंडोर स्टेडियम में आवासीय स्पोर्ट्स एकेडमी विकसित करने की योजना भी है।

बैठक में पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी, वनमंडलाधिकारी प्रेमलता यादव, जिला पंचायत सीईओ, जनपद एवं नगरीय निकायों के अध्यक्ष, विधायक प्रतिनिधि सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ हरीश तिवारी

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी