home page

वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में सुधार कार्य पूर्ण, वार्डों में सुचारू हुई पेयजल व्यवस्था

 | 
वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में सुधार कार्य पूर्ण, वार्डों में सुचारू हुई पेयजल व्यवस्था


धमतरी, 15 दिसंबर (हि.स.)। वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में खराबी के चलते बीते दो दिनों से शहरवासियों के लिए पेयजल के लिए परेशान होना पड़ा। वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में खराब हुई मशीनों का सुधार कार्य पूरा कर लिया गया है और सोमवार से शहर के सभी वार्डों में सुचारू रूप से पानी की आपूर्ति पुनः शुरू कर दी गई है।

नगर निगम के अधिकारियाें ने आज साेमवार काे बताया कि चार मोटर पंपों को चालू हालत में लाकर ओव्हरहेड टैंकों तक लगातार पानी पहुंचाया जा रहा है। साथ ही भविष्य में किसी भी तकनीकी परेशानी से निपटने के लिए अतिरिक्त पंप भी रिजर्व में रखने की व्यवस्था की जा रही है। शनिवार को वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के इलेक्ट्रानिक पैनल में शार्ट सर्किट के कारण अचानक आग लग गई थी। इस घटना से प्लांट की कार्यप्रणाली प्रभावित हुई और शहर में लगभग दो दिनों तक पानी की सप्लाई बाधित रही। पानी की किल्लत से परेशान नागरिकों को नगर निगम द्वारा छह टैंकरों के माध्यम से अस्थायी रूप से जलापूर्ति की गई, जिससे लोगों को कुछ हद तक राहत मिल सकी। नगर निगम जल विभाग के सभापति अखिलेश सोनकर ने बताया कि पैनल के जलने से जलापूर्ति व्यवस्था ठप हो गई थी। तकनीकी टीम द्वारा तत्परता दिखाते हुए जले हुए पैनल एवं पंपों की मरम्मत का कार्य युद्धस्तर पर किया गया। सुधार कार्य पूरा होने के बाद सोमवार सुबह से चार मोटर पंपों के माध्यम से शहर के सभी वार्डों में पानी की सप्लाई बहाल कर दी गई है। उन्होंने आगे बताया कि भविष्य में इस तरह की स्थिति दोबारा उत्पन्न न हो, इसके लिए विभाग द्वारा अतिरिक्त पंप और आवश्यक मशीनें पहले से तैयार रखी जा रही हैं। किसी भी पंप के खराब होने की स्थिति में तुरंत वैकल्पिक व्यवस्था लागू की जाएगी, जिससे जलापूर्ति बाधित न हो। पानी की आपूर्ति बहाल होने से शहरवासियों ने राहत की सांस ली है। लगातार दो दिनों तक पानी की समस्या से जूझ रहे लोगों को अब राहत मिलेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा