मगरलोड कालेज के स्नेह सम्मेलन में रही सांस्कृतिक कार्यक्रम की धूम
धमतरी , 7 जनवरी (हि.स.)।धमतरी जिले के यशवंत राव मेघा वाले शासकीय महाविद्यालय मगरलोड में स्नेह सम्मेलन व पुरस्कार वितरण समारोह सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि टीआर कंवर रिटायर्ड डीएसपी ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी के बताए हुए मार्ग पर निरंतर चलते रहना चाहिए। जीवन में एक लक्ष्य जरूरी है। जो कड़ी मेहनत व लक्ष्य बनाकर पढ़ाई करता है उसे सफलता अवश्य मिलती है। छात्र जीवन में अनुशासन बहुत जरूरी है। जो हमें अपने कर्तव्यों के प्रति एहसास दिलाता है। जीवन में कोई काम कठिन नहीं है। अपने लक्ष्य के प्रति हमेशा दृढ़ निश्चय जरूरी है।
अतिथि शत्रुघ्न साहू ने कहा कि नैतिक शिक्षा से विकास होती है। कालेज से शिक्षा ग्रहण कर आगे उच्च शिक्षा जरूरी है। अति विशिष्ट अतिथि नरेश सिन्हा जिला भाजपा उपाध्यक्ष ने कहा कि यह महाविद्यालय संचालित हुए 12 वर्ष पूर्ण हो चुका है। लक्ष्य तय का निरंतर प्रयास करना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता नरेश अग्रवाल अध्यक्ष जनभागीदारी समिति शासकीय महाविद्यालय मगरलोड ने की। विशेष अतिथि रोहित मोहन साहू अध्यक्ष भाजपा मंडल मगरलोड,विशिष्ट अतिथि विजय यदु पूर्व मंडल अध्यक्ष, शत्रुघ्न साहू प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, उर्वशी साहू अध्यक्ष भाजपा महिला मोर्चा, सदस्य बीआर नाग,पवन निषाद,दिनेश अग्रवाल, मुरली सिन्हा,अशोक साहू,झनेश्वर साहू,भुनेश्वरी ठाकुर, जनपद सदस्य हरि विनायक सिन्हा,डाकुवर साहू, तुमनचंद साहू आयकर अधिकारी रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत छग की राजकीय गीत की साथ हुई। प्राचार्य डा प्रभा वेरूलकर ने कालेज के प्रतिवेदन का वाचन किया। वार्षिक उत्सव में कालेज के छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में एकल, युगल समूहों में मनमोहक प्रस्तुति दी। छात्र छात्राओं ने छत्तीसगढ़ की संस्कृति की , बारहमासी गीत पर नृत्य,कर्मा, ददरिया , सुआ , राउत नाचा , पंथी नृत्य ,मतदाता जागरूकता नाटक के अलावा हिन्दी, उड़िया, पंजाबी, रीमिक्स गानों जबरदस्त नृत्य की प्रस्तुति दी। अतिथियों ने वर्ष 2023/24 सत्र के एमए चतुर्थ सेमेस्टर की छात्रा योगिता साहू पुत्री प्रीतम लाल ने 72.35 प्रतिशत प्राप्त करने पर प्रतिभावान छात्र से सम्मानित किया गया। इसी प्रकार बीए फाइनल से भेमिन ने 73.89 प्रतिशत प्राप्त की है। बीएससी फाइनल के राज सोनी पिता मनोज सोनी ने 74.67प्रतिशत अंक प्राप्त की है तथा बीकाम फाइनल से नूतन पिता संतोष कुमार ने 61.78% अंक प्राप्त किया है तथा युवा उत्सव खेल महोत्सव में बेस्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों क मेडल, प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ सहायक प्राध्यापक घनश्याम देवांगन,कौसलेश कुमार ध्रुव, डॉ यशोदा साहू, डा रमा देवी चन्द्राकर, निरूपा साहू, दीपक कश्यप उपस्थित रहे। मंच संचालन माधुरी साहू बीएससी फाइनल ईयर ने की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा