home page

छात्रों की हथेली पर गर्म तेल डालने वाले मामले में, कोर्ट ने दिए दोषियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश

 | 
 छात्रों की हथेली पर गर्म तेल डाले, कोर्ट ने दिए दोषियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश
कोंडागांव जिले के माकड़ी ब्लॉक के कोरावाही मिडिल स्कूल में 25 स्कूली बच्चों का मामला हाई कोर्ट पहुंच गया है। इस मामले में हाई कोर्ट के जस्टिस गौतम भादुड़ी ने गंभीरता दिखाते हुए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश प्राधिकरण को दिए हैं। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण यानी सालसा के कार्यपालक अध्यक्ष जस्टिस गौतम भादुड़ी ने सालसा सदस्य सचिव आनंद प्रकाश वारियल के जरिए तत्काल प्रभाव से इस पर जरूरी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।