home page

कालीबाड़ी चौक से निगम की टीम ने हटाया अतिक्रमण

 | 
 कालीबाड़ी चौक से निगम की टीम ने हटाया अतिक्रमण

जिला प्रशासन और नगर निगम की टीम ने कालीबाड़ी चौक पर लगभग 10 साल पहले अवैध अधिग्रहण किए गए क्षेत्र को हटाने के लिए कार्रवाई की। नगर निगम के अतिक्रमण तोड़ू दस्ते के अंतर्गत, शासकीय वन आवासीय परिसर से लगी लगभग ४५० वर्गफीट क्षेत्र को पुराने अवैध कब्जे से मुक्त किया गया है। इस जमीन पर लगभग दस साल से ज्योतिप्रकाश ने अवैध रूप से कब्जा किया था और उसने इसे चार पक्की दुकानों में बदलकर व्यावसायिक परिसर का संचालन किया था।

नगर निगम जोन क्रमांक 3 के आयुक्त राकेश शर्मा ने बताया कि इस अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए कब्जाधारी को 2017 में भी नोटिस जारी किया गया था। कब्जाधारी ने साढ़े चार सौ वर्गफीट इस जमीन को अपने स्वामित्व की भूमि बताकर कब्जा हटाने से मना किया था। इस पर राजस्व अम्ले ने तहसीलदार के नेतृत्व में मामले की जांच की थी और इस भूमि को शासकीय नजूल की भूमि होना पाया था। इसके बाद आज सुबह निगम के अतिक्रमण तोड़ू दस्ते ने राजस्व अधिकारियों की उपस्थिति में इस अवैध अतिक्रमण को ढहा दिया है और जमीन को मुक्त करा लिया है।

अतिक्रमण अतिक्रमण