कलेक्टर श्री महोबे ने जनदर्शन में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों से पहुंचे आवेदकों की सुनी मांग एवं समस्याएं
जांजगीर-चांपा, 19 जनवरी (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने आज साप्ताहिक जनदर्शन के माध्यम से जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों से आए नागरिकों की समस्याओं, शिकायतों और मांगों को संवेदनशीलता से सुना। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को प्राप्त सभी आवेदनों का समयबद्ध और प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए। जनदर्शन में आज कुल 101 आवेदन प्राप्त हुए।
जनदर्शन में आज तहसील नवागढ़ के ग्राम गिद्धा निवासी श्रीमती दरसमती बाई द्वारा वृद्धा पेंशन योजना का लाभ दिलाने, तहसील मुख्यालय जांजगीर निवासी श्रीमती रूपा देवी द्वारा बीपीएल राशन कार्ड बनवाने आवेदन प्रस्तुत किया गया।इसी तरह तहसील मुख्यालय चांपा निवासी घनश्याम सराफ द्वारा ट्राई साइकिल प्रदान करने, तहसील सारागांव के ग्राम चोरिया निवासी फिरतु राम द्वारा खाता विभाजन करवाने, तहसील पामगढ़ अंतर्गत ग्राम डोंगाकोहरौद निवासी परमानंद कश्यप द्वारा किसान सम्मान निधि योजना का लाभ दिलाने, तहसील नवागढ़ के ग्राम सेमरा के महामाई युवा समिति द्वारा बेजा कब्जा पर कार्रवाई करवाने संबंधी आवेदन प्रस्तुत किया।
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी

