home page

कलेक्टर ने विकास कार्यो की विस्तृत समीक्षा दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

कलेक्टर  अनुराग पाण्डेय ने साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में विकास कार्यो की विस्तृत समीक्षा करते हुए योजनाओं के समुचित क्रियान्वयन पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
 | 
4

बीजापुर । कलेक्टर  अनुराग पाण्डेय ने साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में विकास कार्यो की विस्तृत समीक्षा करते हुए योजनाओं के समुचित क्रियान्वयन पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

जिसके अन्तर्गत 02 फरवरी को होने वाली विकासखंड स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का व्यवस्थित आयोजन करने ग्रामीणों, हितग्राहियों की मांग एवं समस्याओं को गंभीरतापूर्वक समय-सीमा निराकृत करने सहित केन्द्र एवं राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं से सभी पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। शासकीय कार्यक्रमों में मिले दायित्वों का निष्ठापूर्वक कार्य करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत सेक्टर अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर वस्तुस्थिति से अवगत कराने को कहा गया। वहीं विधानसभा सत्र के दौरान पूछे जाने वाले प्रश्नों का जवाब नियत समय पर प्रेषित कर अवगत कराने के निर्देश दिए।

विकास कार्यो के समीक्षा के दौरान जिले में संचालित आंगनबाड़ी स्वीकृत एवं निर्माणधीन आंगनबाड़ियों की जानकारी लेते हुए संबंधित सीईओ जनपद पंचायतों को निर्माण कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए। राशन कार्ड के नवीनीकरण की प्रगति, पहुंचविहीन क्षेत्रों में खाद्यान्न उपलब्ध कराने, पीएम किसान सम्मान निधि, किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ सभी पात्र किसानों को प्रदाय करने सहित भारतीय वायु सेना मे अग्निवीर भर्ती  रैली का व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए देश सेवा के लिए नौजवानों को प्रेरित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए इस दौरान जिला रोजगार अधिकारी द्वारा भर्ती से संबंधित जानकारी युक्त पाम्पलेट का वितरण किया गया।

इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर  पवन कुमार प्रेमी, जिला शिक्षा अधिकारी  बलीराम बघेल, सहायक आयुक्त आदिवासी  केएस मशराम प्रभारी सीईओ जिला पंचायत  गीत कुमार सिन्हा सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय वरिष्ठ अधिकारी गण सभी अनुभाग से एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर , तहसीलदार, सीईओ जनपद पंचायत, एवं सीएमओ नगरीय निकाय उपस्थित थे।