मुख्यमंत्री साय आज कबीरधाम जिले के प्रवास पर, महतारी अलंकरण सम्मान समारोह में हाेंगे शामिल
Jul 6, 2025, 09:51 IST
| 
रायपुर 6 जुलाई (हि.स.)। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज रविवार काे कबीरधाम जिले के दौरे पर रहेंगे । तय कार्यक्रम के मुताबिक दोपहर 12 बजकर 40 मिनट में हेलीकॉप्टर से पंडरिया पहुंचेंगे । पंडरिया के स्वामी आत्मानंद स्कूल में महतारी अलंकरण सम्मान समारोह के कार्यक्रम में शामिल होंगे और विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन भी करेंगे । कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री वापस रायपुर आ जाएंगे ।
हिन्दुस्थान समाचार / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल