वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से मुख्यमंत्री साय ने ली कलेक्टरों की बैठक
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शाम 4:30 बजे कलेक्टरों की वीसी बैठक की। मुख्यमंत्री साय ने यह बताया कि राष्ट्रीय सुशासन दिवस के अवसर पर 25 दिसंबर को धान उत्पादन प्रोत्साहन योजना के तहत किसानों को वित्तीय वर्ष 2014-15 और 2015-16 के लंबित राशि का वितरण किया जाएगा। सभी अधिकारी से जनता के लिए स्वच्छता और कानून का पालन करने का आदान-प्रदान करने का आदान-प्रदान करने का आदान-प्रदान किया जाएगा। कोरोना के नए प्रकरण के संबंध में मुख्यमंत्री ने सभी कलेक्टरों से गाइडलाइन के अनुसार आवश्यक व्यवस्थाओं की सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।
उप मुख्यमंत्री अरूण साव ने कहा कि जनता की छोटी-छोटी जरूरतों, मांगों के अनुरूप सजग प्रहरी की तरह कार्य करें। हमारा छत्तीसगढ़ की अपनी अलग प्रशासनिक व्यवस्था है। इस व्यवस्था से हम छत्तीसगढ़ में अच्छा कार्य कर सकते हैं। प्रशासनिक अमला नई ऊर्जा के साथ काम करें। उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि आगामी 25 दिवस को सुशासन दिवस और 26 दिसंबर वीर बाल दिवस मनाया जाएगा। इनके साथ ही साथ कोरोना के संक्रमण की रोकथाम के लिए कार्य करें। इस अवसर पर वीसी में रायपुर से मुख्य सचिव अमिताभ जैन, कलेक्टर डॉ. फरिहा आलम सिद्दीकी, संयुक्त कलेक्टर प्रकाश भारद्वाज, नोडल अधिकारी हरिशंकर चौहान, सीएमएचओ डॉ. एफ.आर. निराला, सीएमओ राजेश पांडेय, मधुलिका, मनीष गायकवाड़, अनिल सोनवानी, मनीष गायकवाड, डीपीएम एन.एल. इजारदार उपस्थित थे।