home page

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की बड़ी घोषणा: छत्तीसगढ़ में 22 जनवरी को 'शुष्क दिवस' का आयोजन

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने छत्तीसगढ़ में अयोध्या में 22 जनवरी को श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर एक बड़ी घोषणा की है

 | 
vn

रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने छत्तीसगढ़ में अयोध्या में 22 जनवरी को श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर एक बड़ी घोषणा की है। उन्होंने बताया है कि 22 जनवरी को संपूर्ण छत्तीसगढ़ राज्य में शुष्क दिवस घोषित करने का निर्णय राज्य सरकार ने लिया है।

इस घोषणा के अंतर्गत, राज्य के सभी क्षेत्रों में 22 जनवरी को शुष्क दिवस मनाया जाएगा, जिससे लोग अपने धार्मिक और सामाजिक आयामों को समर्पित कर सकेंगे। इसके माध्यम से विभिन्न समारोह और कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जो राज्य की सांस्कृतिक एकता को बढ़ावा देने का उद्देश्य रखेगा। यह घोषणा राज्यवासियों के बीच सामूहिक भावनाओं को समझाती है और धार्मिक समर्थन की एक प्रमुख प्रतीति बनाए रखने का प्रयास करती है। 

मुख्यमंत्री ने कहा है कि यह हमारा सौभाग्य है कि छत्तीसगढ़ भगवान श्रीराम का ननिहाल है। अयोध्या में 22 जनवरी को श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में श्री रामलला का प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजित होने वाला है। इसको लेकर पूरे छत्तीसगढ़ में सभी लोगों में खुशी का माहौल है। इस दिन पूरे प्रदेश में उत्सव का माहौल रहेगा। घरों में दीपावली की तरह दीप भी प्रज्ज्वलित किए जाएंगे। छत्तीसगढ़ सरकार ने 22 जनवरी को सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ राज्य में शुष्क दिवस घोषित करने का निर्णय लिया है। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री रामलला के भोग के लिए उनके ननिहाल छत्तीसगढ़ से सब्जी उत्पादक किसानों की ओर से सब्जियों की खेप अयोध्या रवाना की जाएगी। उन्होंने कहा कि इसके पहले 30 दिसम्बर को राईस मिलर्स के सहयोग से श्री रामलला के भोग के लिए छत्तीसगढ़ से 300 मीट्रिक टन सुगंधित चावल अयोध्या भेजा गया है। श्री साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा प्रदेश में 25 दिसम्बर से 2 जनवरी तक सुशासन सप्ताह मनाया गया। हमारा सुशासन का संकल्प और आदर्श रामराज्य रहा है।