छत्तीसगढ़ : राहुल गांधी ने कांकेर मे की बड़ी घोषणाएं

 | 
कांकेर :  काँग्रेस पार्टी के  अध्यक्ष राहुल गांधी छत्तीसगढ़ के दो दिवसीय  दौरे पर है । 28 अक्टूबर , शनिवार को  छत्तीसगढ़ कांकेर जिला के भानुप्रतापपुर में आयोजित जनसभा  को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने बड़ी  घोषणा   किए उन्होंने कहा अगर छत्तीसगढ़ मे काँग्रेस की  सरकार  आएगी तो  छत्तीसगढ़ के सभी सरकारी संस्थाओं मे छात्रों को केजी  से लेकर पीजी तक मुफ़्त मे शिक्षा देंगे ।  इसके साथ ही उन्होंने तेंदूपत्ता उत्पादकों के लिए चार हजार रुपए मानक बोरी तय करने, और लघु वनोपज में न्यूनतम समर्थन मूल्य से दस रुपए अतिरिक्त देने का ऐलान किया. कांकेर जिला के भानुप्रतापपुर में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने केंद्र सरकार और भाजपा के साथ अडानी पर हमला किया. उन्होंने कहा कि सरकार चलाने के दो तरीके होते हैं, या तो आप देश-प्रदेश के अमीर लोगों को फायदा पहुंचाओं, या फइर दूसरा गरीब लोगों को फायदा पहुंचाओं. हमारी सरकार किसानों, गरीब, मजदूरों की मदद करती है, उनकी सरकार बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, लेकिन अंत में वे अडानी की मदद करते हैं. हम जो कुछ भी करते हैं किसानों के लिए, मजदूरों के लिए, दलितों के लिए, पिछड़ों के लिए करते हैं. हम मनरेगा लेकर आए. भोजन का अधिकार हम लेकर आए, कर्जा माफी हमने की. क्योंकि हम जानते हैं कि जब तक हम कमजोर लोगों की मदद नहीं करेंगे, देश खड़ा नहीं हो सकता है. राहुल गांधी ने इसके साथ ही ओबीसी जनगणना का सवाल एक बार फिर से उठाते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी कहते हैं कि हम पिछड़ों की सरकार चलाते हैं, ओबीसी की सरकार चलाते हैं, तो फिर आप ओबीसी जनगणना से क्यों डरते हैं. आज जितना भागीदारी ओबीसी की है, उतनी और किसी की नहीं है. यह सच्चाई आप नहीं बताना चाहते हो. आज ओबीसी को ठगा जा रहा है. देश की 50 प्रतिशत आबादी ओबीसी वर्ग की है, लेकिन उनको बजट में पांच प्रतिशत भागीदारी मिल रही है. केंद्र में सरकार आने पर जाति जनगणना कराएंगे, वहीं छत्तीसगढ़ में सरकार बनते ही जातिगत सर्वे कराया जाएगा