छत्तीसगढ़ महतारी सांस्कृतिक संवर्धन योजना लागू करने की घोषणा

 | 
कांग्रेस ने आज भिलाई में महिला समृद्धि सम्मेलन का आयोजन किया था. जिसमे मुख्यमंत्री ने सम्बोधित करते हुए छत्तीसगढ़ महतारी सांस्कृतिक संवर्धन योजना का घोषणा किया। इसके साथ - साथ उन्होंने यह भी कहा की राजीव गांधी किसान न्याय योजना की तीसरी किस्त इस महीने के आखिर में सभी के खाते में भेज दिया जायेगा। भूमिहीन किसान न्याय योजना के तहत भी भूमिहीन किसानो के कहते में भेजा जायेगा। सीएम बघेल ने कहा की भिलाई को स्टील प्लांट के नाम से जाना जाता है. इसे नेहरू जी ने बसाया था. उन्होंने कहा की छत्तीसगढ़ में महिला सबसे आगे है चाहे वह घर हो ऑफिस हो या कोई भी काम सब काम को महिला आगे आ कर करती हैं. इसलिए हमने महिलाओं को हरेली, तीजा मेंअवकाश दिए हैं. विश्व आदिवासी दिवस पर अवकाश देने का काम किया और अपने बोली भाषा को आगे बढ़ाने और सम्मान देने का भी काम हमने किया। सीएम बघेल ने कहा की शुरू से ही हम महिलाओं को बढ़ावा देने का काम कर रहे हैं महिलाओं को हमेशा बराबरी का स्थान मिला हैं. महिलाएं घर के काम के साथ - साथ नौकरी भी करती हैं. घर का पूरा काम करती हैं. बच्चो के देखभाल पढ़ाई लिखाई से लेकर सुबह खाना बनाती हैं फिर काम पर जाती हैं, काम से आने के बाद खाना बनाती हैं. घर के सभी कामो में अपना ध्यान रखती हैं। मुखयमंत्री भूपेश बघेल ने कहा की महिला और पुरुष दोनों के आपसी सहमति से हमारे यहां काम होता है. छत्तीसगढ़ में शुरू से ही महिलाओं को बढ़ावा व बराबरी का स्थान मिला है। जिससे हमारे प्रदेश में आज महिलाएं आगे हैं. छत्तीसगढ़ सरकार ने किसानों को मजबूत बनाने का काम किया हैं. अभी प्रियंका गाँधी ने देखा की किस तरह से छत्तीसगढ़ में काम हो रहा हैं। गारमेंट फैक्ट्री खोले है। आर्थिक संपन्नता आए इस बात का हम लगातार प्रयास कर रहे हैं. हमने राशन दिया, बिजली बिल हाफ किये ,पहले भिलाई में इसका लाभ नही था. हमने उस पर काम कराया तो आज बिजली बिल भी हाफ हो गया. सीएम बघेल ने कहा कि हमारे छत्तीसगढ़ में महिला का स्थान बड़ा है यहाँ लैंगिग अनुपात भी बहुत बढ़िया है. नौकरी ,धंधा रोजगार सब में महिला आगे हैं. निषाद महिला मछली का व्यवसाय कर रही हैं.  पटेलिन महिला सब्जी का व्यवसाय कर रही हैं. 18000 से अधिक महिला स्वसहायता समूह में काम कर रही हैं. उन्होंने कहा की हमारी सरकार किसानों को मजबूत करने का काम कर रही हैं. केंद्र सरकार सिर्फ लूटने का काम कर रही है जनता को जीएसटी, महंगाई, नोटबंदी से महिलाओं को परिवार चलाना भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. कांग्रेस सरकार  इसे दूर करने का काम किया है. हमने मंत्री मंडल में बैठ कर सभी के लिए रोजगार और विकास योजनाएँ बनाये हैं. प्रदेश में हमने 265 करोड़ रुपये का गोबर खरीदी किये हैं। जिस पर भाजपा ने 1300 करोड़ का घोटाले का आरोप लगा रही हैं. 5 साल में हमने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 5000 मानदेय देने का काम किया है. स्व सहायता समूह का कर्जा माफ भी किये हैं. पहले उन्हें 2 लाख कर्जा मिलता था जिसे बड़ा कर 6 लाख दिया जा रहा है. हमले 2560 करोड़ 73 लाख रुपये का कर्जा माफ किया हैं.