CG Weather Update: छत्तीसगढ़ के 10 जिलों में बरसेंगे बादल, येलो अलर्ट जारी
| Sep 4, 2023, 10:39 IST
CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी के बाद अब लोगों को राहत मिलेगी, क्योंकि रविवार से ही मौसम का मिजाज बदला हुआ नज़र आ रहा हैं. प्रदेश में कुछ दिनों पहले बारिश नहीं होने से लोग गर्मी और उमस से परेशान थे। लेकिन एक बार फिर मानसून से राहत मिलने वाली है। मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के 10 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। CG Weather Update बता दें कि बीते दो दिनों राजधानी सहित प्रदेश के इलाकों में हुई हल्की बारिश ने आम लोगों को तेज उमस व गर्मी से राहत दी है। इसके साथ ही सरगुजा, जशपुर, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, पेंड्रा, बिलासपुर, कबीरधाम, बस्तर, सुकमा में भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

