CG Vidhan Sabha Chunav 2023: विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक आज
| Sep 4, 2023, 11:15 IST
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी में बैठकों का दौर जारी है। कांग्रेस पार्टी जहा सत्ता में सीट बरकरार रखने की कोशिश में हैं तो वही बीजेपी 5 साल के अंतराल के बाद सत्ता में वापसी के लिए छटपटा रही हैं. जानकारी के अनुसार आपको बता दें की टिकट दावेदारों को लेकर आज कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक है। यह बैठक मुख्यमंत्री निवास में दोपहर 12 बजे से होगी। दावेदारों के पैनल पर रायशुमारी होगी। इस बैठक में प्रभारी सैलजा, मुख्यमंत्री भूपेश, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव, विस अध्यक्ष चरणदास महंत, पीसीसी चीफ दीपक बैज शामिल होंगे। दरअसल, बीते दिनों रविवार को कांग्रेस पार्टी की दो बड़ी बैठक आयोजित की गई। पहली बैठक में कांग्रेस के सभी मोर्चा प्रकोष्ठ,पदाधिकारी और कार्यकारिणी के सदस्यों की रखी गई। इसके बाद कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक भी रखी गई। बता दें कि कांग्रेस सितंबर के पहले सप्ताह में प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर सकती है।

