home page

केमिकल फैक्ट्री में मजदूर की ऊंचाई से गिरकर हुई मौत

कोरबा जिले के इंडस्ट्रीयल एरिया स्थित नटराज केमिकल फैक्ट्री में बड़े हादसे की खबर आ रही है. मिली जानकारी के अनुसार काम कर रहे मजदूर की ऊंचाई से गिरकर मौत हो गई है. इस हादसे के बाद से पूरे फैक्ट्री में हड़कंप मच गया है
 | 
मौत

कोरबा जिले के इंडस्ट्रीयल एरिया स्थित नटराज केमिकल फैक्ट्री में बड़े हादसे की खबर आ रही है. मिली जानकारी के अनुसार काम कर रहे मजदूर की ऊंचाई से गिरकर मौत हो गई है. इस हादसे के बाद से पूरे फैक्ट्री में हड़कंप मच गया है. इस घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई कर जांच में जुट गई है. मिली जानकारी के अनुसार यह मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है.

जानकारी के मुताबिक, सिविल लाइन अंतर्गत स्थित नटराज केमिकल फैक्ट्री में 1 मजदूर की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि प्रत्येक दिन की तरह मजदूर गोपाल प्रसाद रात्रे फैक्ट्री में काम करने गया हुआ था. जहां काम करते हुए गोपाल अचानक से ऊंचाई से गिर गया, जिसके बाद उसे आननफानन में जिला अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया है.

मिली जानकारी के अनुसार मृतक गोपाल प्रसाद रात्रे बिलाईगढ़ के छुईहापारा का रहने वाला था. वह कोरबा में किराए के मकान में रहकर नटराज केमिकल फैक्ट्री में मजदूरी करता था. वह घर का एक कमाऊ मुखिया था. इस घटना के बाद उसके 2 बच्चे और पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. जिला अस्पताल चौकी पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कार्रवाई में जुट गई है.