छत्तीसगढ़ के कई मतदान केंद्रों में ईवीएम मशीनें खराब
Nov 7, 2023, 12:08 IST
|
कोंडागांव के किबई बालेंगा के बूथ क्रमांक 5 में ईवीएम में खराबी आई है, जिसकी वजह से एक घंटे बाद मतदान शुरू हुआ।
कवर्धा विधानसभा के मतदान क्रमांक 229 में ईवीएम मशीन खराबी आई. इसके चलते 1 घंटे बाद मतदान प्रारंभ हुआ। बोड़ला के बूथ क्रमांक 68 में भी वोटिंग बंद है. ईवीएम में खराबी के चलते मतदाताओं को परेशानी हो रही। राजनादगांव के मतदान केंद्र 28 पुराना ढाबा और बूथ क्रमांक 137 टांका पारा में ईव्हीएम मशीन बंद, पोलिंग बूथ के बाहर मतदाताओं की लंबी लाइन लगी है।