छत्तीसगढ़ में डेंगू का कहर एक और युवक की मौत
Oct 17, 2023, 15:38 IST
|
वर्षा थमने के बाद ही मरीजों की संख्या में गिरवाट आई लेकिन अब भी लगातार मरीज मिल रहे हैं। कोतवाली थाना क्षेत्र के बैकुंठपुर निवासी सन्नी कुमार त्रिवेदी पिता विमल किशोर त्रिवेदी (29) का पिछले कुछ दिनों से रायपुर के वी केयर अस्पताल में उपचार चल रहा था। शनिवार को उसकी मौत हो गई। बताया गया कि उसे पीलिया की भी शिकायत थी। अस्पताल कर्मी, संरक्षण अधिकारी के बाद युवक की गई जान
आंदोलन बेअसर, प्रशासन रहा बेखबर डेंगू के बढ़ते मामलों को लेकर शहरवासी इन दिनों इंटरनेट मीडिया में मुखर हैं। शहर में सफाई व्यवस्था पर उंगली उठाते हुए तंज कस रहे हैं। ठीक विधानसभा चुनाव के पहले युवक की मौत जिला प्रशासन, नगर निगम व सत्ता धारी पार्टी के लिए परेशानी का कारण बन सकता है।
ड़ेंगू से पिछले 30 दिनों में चार लोगों की मौत हुई है। रामनरायण पटेल एक निजी अस्पताल का कर्मी था। सूरज बेरीवाल तथा बाल संरक्षण अधिकारी दीपक डनसेना की मौत भी डेंगू व पीलिया पीडि़त होने की बात सामने आई। अब सन्नी की मृत्यु भी डेंगू से होने की बात सामने आने से शहरवासियों में दहशत का माहौल है।