राज्य मंत्रिपरिषद की महत्वपूर्ण बैठक बुधवार को
| Jan 20, 2026, 10:28 IST
रायपुर, 20 जनवरी (हि.स.)मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में राज्य मंत्रिपरिषद(कैबिनेट) की महत्वपूर्ण बैठक बुधवार को होगी ।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार कैबिनेट की इस बैठक में कई अहम नीतिगत और प्रशासनिक प्रस्तावों पर चर्चा कर निर्णय लिए जायेंगे । बताया जा रहा है कि रायपुर पुलिस कमिश्नरी प्रणाली के अधिकार क्षेत्र और प्रशासनिक सीमाओं के निर्धारण को इसमें मंजूरी दी जा सकती है।
बैठक में गणतंत्र दिवस के अवसर पर राज्यपाल द्वारा दिए जाने वाले अभिभाषण के प्रारूप को भी स्वीकृति दी जा सकती है।कैबिनेट की मंजूरी के बाद अभिभाषण को अंतिम रूप दिया जाएगा।
इसके अलावा धान खरीद , धान के उठाव और अनियमितताओं की शिकायतों पर चर्चा होगी।
हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा

