home page

हिंदू देवी-देवताओं के विरुद्ध अपमानजनक टिप्पणी का मामला, पुलिस ने आरोपित को किया गिरफ्तार

 | 
हिंदू देवी-देवताओं के विरुद्ध अपमानजनक टिप्पणी का मामला, पुलिस ने आरोपित को किया गिरफ्तार


कोरबा/जांजगीर-चांपा, 15 दिसंबर (हि. स.)। धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के एक गंभीर मामले में पामगढ़ पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर आज साेमवार काे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। आरोपित द्वारा हिंदू देवी-देवताओं के विरुद्ध अपमानजनक टिप्पणी किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसके बाद पुलिस ने तत्काल संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपित कुंज किशोर सतनामी उम्र 50 वर्ष, निवासी वार्ड क्रमांक 06 पामगढ़, थाना पामगढ़ जिला जांजगीर-चांपा, जो स्वामी आत्मानंद स्कूल डोंगाकोहरौद का पूर्व प्रभारी प्राचार्य है। उसके द्वारा विद्यालय के छात्रों के समक्ष हिंदू देवी-देवताओं के प्रति अपमानजनक टिप्पणी की गई थी। इस टिप्पणी से हिंदू धर्मावलंबियों की धार्मिक भावनाएं आहत हुईं। उक्त घटना का वीडियो सोशल मीडिया के माध्यम से तेजी से वायरल हुआ, जिसके बाद मामले की शिकायत थाना पामगढ़ में दर्ज कराई गई।

शिकायत के आधार पर थाना पामगढ़ में अपराध क्रमांक 347/2025 धारा 299 बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जहां पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। इसके पश्चात पुलिस ने विधिवत आरोपी को गिरफ्तार कर आज दिनांक 15 दिसंबर 2025 को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी पामगढ़ निरीक्षक मनोहर सिन्हा के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक रामदुलार साहू, आरक्षक यशवंत पाटले सहित थाना पामगढ़ स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने वाले किसी भी व्यक्ति के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/हरीश तिवारी

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी