home page

बलरामपुर : पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में कैंडल मार्च निकाला गया

 | 
बलरामपुर : पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में कैंडल मार्च निकाला गया


बलरामपुर, 25 अप्रैल (हि.स.)। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में सैलानियों पर हुए आतंकी हमले में दिवंगत सैलानियों की आत्मा की शांति के लिए बीते देर रात कांग्रेस जिला अध्यक्ष केपी सिंह देव के निर्देश पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा चांदो चौक से पुराना कलेक्ट्रेट चौक तक कैंडल मार्च निकाला गया। सभी ने एक स्वर में आतंकवादी हमले की निंदा की एवं कठोर से कठोर कार्रवाई करने की मांग केंद्र सरकार से की।

वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक सिंह राजू, नन्हे लाल गुप्ता, संजीव गुप्ता, कृपा शंकर सहित अन्य कांग्रेसी नेताओं ने हमले की कठोर शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि आतंकवादी घटना के विरोध में पूरा देश एकजुट है। कांग्रेस नेताओं ने आतंकी हमले में मारे गए लोगों के परिवार के प्रति गहरी शोक संवेदना प्रकट की।

इस दौरान हसनात हुसैन, विनोद मेहता, जीत गुप्ता, हसीबुल्लाह, साकीरा, संजय खाखा, आलोक सिंह दिनेश चौबे, शोएब सिद्दीकी, आफताब आलम के साथ बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पाण्डेय