home page

कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह का बीपीओ कॉल सेंटर निरीक्षण

कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह ने आज कलेक्ट्रेट परिसर स्थित मल्टीलेवल पार्किंग में संचालित बीपीओ कॉल सेंटर का सफल निरीक्षण किया।
 | 
af

रायपुर: कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह ने आज कलेक्ट्रेट परिसर स्थित मल्टीलेवल पार्किंग में संचालित बीपीओ कॉल सेंटर का सफल निरीक्षण किया। इस मौके पर, उन्होंने सेंटर के कर्मचारियों से मुलाकात करते हुए उनके काम और अनुभव का आकलन किया।

कलेक्टर ने सेंटर के कर्मचारियों से उनके काम से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की और उनसे उनके अनुभव और सुझाव पूछे। इसके साथ ही, उन्होंने वेतन, काम की अवधि, और सेंटर के संचालक से बीपीओ कॉल सेंटर में काम कर रहे युवक-युवतियों के रहने खाने की सुविधा, कार्यावधि, और आवागमन की सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।

डॉ गौरव कुमार सिंह ने बताया कि इस निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य सेंटर के सुधार एवं योजनाओं की निगरानी बनाए रखना है, ताकि लोगों को अधिक सुविधाएं मिल सकें और कर्मचारियों को भी अच्छे कार्य वातावरण में काम करने का अवसर मिले।

उन्होंने कॉल सेंटर में काम कर रहे युवाओं के लिए नए अवसर प्रदान करने नए कौशल से जुड़े विषयों की ट्रेनिंग देने और साथ ही दूरस्थ अंचल के बच्चों को भी नौकरी का अवसर प्रदान करने के सुझाव दिए। साथ ही कहा कि परंपरागत व्यवसाय से जुडे वर्गोें के कॉल संेटर से जोड़े और उनकी प्रतिभा को विकसित करें।

कलेक्टर ने बीपीओ सेंटर के विभिन्न विभागों का भी निरीक्षण किया, साथ ही कैफेटेरिया का निरीक्षण कर खाने की गुणवत्ता और कर्मचारियों की सुविधा के विषय में आवश्यक निर्देश दिए इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विश्वदीप उपस्थित थे।