home page

धमतरी में होगा बाक्स क्रिकेट का शुभारंभ

 | 
धमतरी में होगा बाक्स क्रिकेट का शुभारंभ


धमतरी, 5 नवंबर (हि.स.)। नगर पालिक निगम धमतरी द्वारा युवाओं में खेल भावना, उत्साह और जोश को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से बाक्स क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया जा रहा है। यह उद्घाटन समारोह आज छह नवम्बर को शाम सात बजे एकलव्य खेल परिसर, धमतरी में आयोजित होगा। निगम द्वारा तैयार किया गया यह बाक्स क्रिकेट मैदान युवाओं को खेल के प्रति प्रेरित करने, शारीरिक फिटनेस बढ़ाने और टीम भावना को सुदृढ़ करने की दिशा में एक सराहनीय पहल है।

नगर निगम का उद्देश्य युवाओं को खेल के माध्यम से अनुशासन, एकजुटता और स्वस्थ जीवनशैली की ओर अग्रसर करना है। खेल परिसर में आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित यह नया बाक्स क्रिकेट मैदान खिलाड़ियों को अभ्यास और प्रतियोगिताओं के लिए एक उत्कृष्ट मंच प्रदान करेगा। नगर निगम ने सभी खेल प्रेमियों, नागरिकों और युवाओं से इस अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।

क्या है बाक्स क्रिकेट

बाक्स क्रिकेट पारंपरिक क्रिकेट खेल का एक आधुनिक संस्करण है, जो इनडोर या टर्फ पर खेला जाता है। बाउंड्री को नेट से ढका जाता है और फर्श पर कृत्रिम घास भी लगाई जाती है। बाक्स क्रिकेट को क्रिकेट से अलग बनाने वाली बातें इसके नियमों में लचीलापन, छोटे मैदान, खिलाड़ियों की कम संख्या और खेल में ज़्यादा गति का समावेश हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा