तिल्दा-नेवरा में पारा नहर के पास मिली लाश
Nov 2, 2024, 23:46 IST
| रायपुर जिला के तिल्दा नेवरा वार्ड क्रमांक 8 शीतला पारा में नारवा के पास एक व्यक्ति की लाश मिली है| जिसकी पहचान ग्राम तुलसी निवासी ओम प्रकाश रात्रे पिता जति राम रात्रे उम्र 22 वर्ष ग्राम तुलसी का रहने वाले के रूप में की गई।
संदिग्धावस्था में मिली लाश अनेक तरह का संदेह को जन्म दे रही है।
क्योंकि मृतक के शरीर पर कई जगह चोटों के निशान साफ साफ दिख रहे हैं, प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि कहीं ओर उसकी हत्या करके उसे इस सुनसान स्थान पर फेंक दिया गया है।
पुलिस ने जांच पर बताया यह घटना रात की हो सकती है।
इस बात की जानकारी सुबह खेत जाने वालो ने लाश को देखकर नेवरा पुलिस को सूचना दिया सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर लाश को कब्जे में रखकर विवेचना में जुड़ गई |