यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा बाइक ट्रैकिंग का आयोजन 8 सितम्बर को
जगदलपुर, 6 सितंबर (हि.स.)। अंतरराष्ट्रीय संस्था यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया की जगदलपुर इकाई द्वारा रविवार 8 सितम्बर को बाइक ट्रैकिंग का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में संस्था के सदस्य अपनी-अपनी बाइक या स्कूटी से सुबह चित्रकोट के लिए निकलेंगे और चित्रकोट वाटर फॉल तक जाएंगे। वहां दिन में ट्रेकिंग और दोपहर का भोजन कर शाम तक वापस आएंगे।
शहर से अन्य युवा जो अभी यूथ हॉस्टल के सदस्य नहीं हैं, वे भी तुरंत सदस्य बनकर इस शानदार बाइक ट्रेकिंग ट्रिप का हिस्सा बन सकते हैं। सदस्य बनने के लिए युवा, युवती संस्था के संस्थापक सदस्य कमांडर संदीप मुरारका, चेयरमैन अनिल लुंकड़, अध्यक्ष शंकर लाल गुप्ता, सचिव रेखा परिया, उपाध्यक्ष विधु शेखर झा एवं शिवरतन खत्री, कोषाध्यक्ष विनीत अग्रवाल, वरिष्ठ सदस्य ललित अग्रवाल, योगेश गर्ग, -कोटेश्वर नायडू, मनीष मूलचंदानी - या धीरज से संपर्क कर सकते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे