शातिर बाइक चोर गिरफ्तार, इन जगहों पर देता था चोरी को अंजाम
सीपत पुलिस और एसीसीयू की टीम ने एक चालाक चोर को नौ बाइक के साथ गिरफ्तार किया है। यह आरोपी शादी-ब्याह समारोहों और भीड़भाड़ भरे बाजारों में चोरी के प्रकरणों को अंजाम देने के लिए प्रसिद्ध था। इस आरोपी ने चोरी की बाइक को किराए के मकान में छुपाया रखा था और इसके अलावा वह चार बाइकों को अलग-अलग लोगों को बेच दिया था। चोरी हुई बाइकों को जब्त करने के साथ-साथ, यह आरोपी खरीदार को भी गिरफ्तार किया गया है और उसे न्यायालय में पेश किया गया है।
सीपत थाना प्रभारी नरेश चौहान ने बताया कि क्षेत्र में अलग-अलग जगहों से बाइक चोरी की लगातार शिकायत मिल रही थी। इस पर एसपी संतोष कुमार सिंह ने एसीसीयू की टीम को मामले की जांच के निर्देश दिए थे। एसीसीयू और सीपत पुलिस की टीम चोरों की तलाश कर रही थी। जांच के दौरान पता चला कि मल्हार क्षेत्र के डंगनियां निवासी धीरेंद्र टंडन सीपत में किराए के मकान में रहता है।
वह चोरी की बाइक को किराए के मकान में छुपाकर रखा है। एसीसीयू की टीम ने घेराबंदी कर आरोपित को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में वह गोलमोल जवाब दे रहा था। कड़ाई से पुछताछ करने पर उसने अलग-अलग जगहों से बाइक चोरी करना बताया। चार बाइक को उसने सीपत क्षेत्र में खपा दिया था। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने नौ बाइक जब्त कर लिया।
पुलिस ने आरोपी चौकी मल्हार निवासी डंगनिया आरोपित धीरेन्द्र टंडन (21), थाना सीपत खरीदार निवासी पोंडी जितेन्द्र प्रकाश उर्फ विक्की (22), खरीदार निवासी खैरवार पारा सीपत अब्दुल कलाम मोहम्मद (25), खरीदार प्रदीप सूर्यवंशी (25) निवासी गुडी सीपत, दुर्गेश कुमार सूर्यवंशी (22) निवासी सीपत को गिरफ्तार कर लिया है। कार्रवाई में सीपत थाना प्रभारी नरेश कुमार चौहान, एसीसीयू प्रभारी कृष्णा साहू के साथ टीम में प्रधान आरक्षक कौशल वस्त्रकार आरक्षक प्रदीप सोनी, धीरज कश्यप, चंद्र प्रकाश भारद्वाज, एसीसीयू के प्रधान आरक्षक देवमून पुहुप, बलवीर सिंह आरक्षक सरफराज, निखिल जाधव, प्रशांत राठौर, सुरेंद्र सिंह शामिल रहे।