home page

मैनपाट के आम जनता तक पहुंचे शासकीय योजनाओं का लाभ : सीईओ

 केन्द्र सरकार की विभिन्न जनहितकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाने के उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन सभी पंचायतों में किया जा रहा है
 | 
31

अंबिकापुर । केन्द्र सरकार की विभिन्न जनहितकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाने के उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन सभी पंचायतों में किया जा रहा है। इसी कड़ी में गत दिवस जनपद क्षेत्र मैनपाट के ग्राम पंचायत कुदारीडीह में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर में सीईओ जिला पंचायत नूतन कुमार कंवर  एवं उप संचालक पंचायत यशपाल प्रेक्षा, सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। इस अवसर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी शिविर में उपस्थित लोगों को दी गई। इसके साथ ही जनसमूह को पात्रता अनुसार इन योजनाओं का लाभ लेने प्रोत्साहित भी किया गया।

इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा 169 लोगों को निःशुल्क स्वास्थ्य जांच का लाभ दिया गया और 8 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से जोड़ते हुए आयुष्मान कार्ड का वितरण किया गया। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत 19 हितग्राहियों का पंजीयन किया गया। इस दौरान स्थानीय ग्रामीण कलाकारों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। इस शिविर में खंड स्तरीय अधिकारियों कर्मचारियों सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।