home page

सत्ता बदलते ही चली गई बेमेतरा नगर पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी

छत्तीसगढ़ में अभी महीनेभर भी भाजपा की सरकार बनते हुए नहीं हुआ कि नगरीय निकायों में सत्ता की लड़ाई तेज हो गई है. गौरतलब है कि बीते मंगलवार को सराईपाली नगरपालिका के अध्यक्ष अमृत लाल को अपनी कुर्सी गंवानी पड़ी थी, तो वही आज यानि की बुधवार को बेमेतरा जिले के नवागढ़ नगर पंचायत में हुए अविश्वास प्रस्ताव में वोटिंग से कांग्रेस के अध्यक्ष की कुर्सी चली गई
 | 
बेमेतरा
छत्तीसगढ़ में अभी महीनेभर भी भाजपा की सरकार बनते हुए नहीं हुआ कि नगरीय निकायों में सत्ता की लड़ाई तेज हो गई है. गौरतलब है कि बीते मंगलवार को सराईपाली नगरपालिका के अध्यक्ष अमृत लाल को अपनी कुर्सी गंवानी पड़ी थी, तो वही आज यानि की बुधवार को बेमेतरा जिले के नवागढ़ नगर पंचायत में हुए अविश्वास प्रस्ताव में वोटिंग से कांग्रेस के अध्यक्ष की कुर्सी चली गई. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही पार्षदों ने कलेक्टर से मिलकर अध्यक्ष तिलक घोष के खिलाफ अपना अविश्वास व्यक्त किया था जिसके बाद यहाँ प्रस्ताव पर वोटिंग कराई गई थी.

मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि यहाँ अविश्वास प्रस्ताव पर हुए वोटिंग में अध्यक्ष के पक्ष में महज 2 मत ही पड़े जबकि 12 मत अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में रहे। इस तरह अब नगरपंचायत में अध्यक्ष का पद रिक्त हो गया है. गौरतलब है कि नवागढ़ नगर पंचायत में कुल 15 पार्षद हैं, जिसमें अध्यक्ष को हटाने 10 और अध्यक्ष को बचाने 6 पार्षदों की जरूरत थी. लेकिन दो को छोड़ सभी मत उनके खिलाफ गए. जानकारी के लिए बता दे कि यहाँ के अध्यक्ष रहे तिलक घोष पूर्व विधायक और संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे के करीबी माने जाते हैं.