home page

प्रकृति परीक्षण अभियान से हर घर पहुंचेगा आयुर्वेद

 | 
प्रकृति परीक्षण अभियान से हर घर पहुंचेगा आयुर्वेद


धमतरी, 29 नवंबर (हि.स.)। जिले में देश का प्रकृति परीक्षण अभियान के माध्यम से आयुर्वेद को हर घर - हर व्यक्ति तक पहुंचाने की तैयारी शुरू हो गई। यह अभियान जिले में 26 नवंबर से शुरू हो गया है। जिले के सरकारी और निजी आयुर्वेद डाक्टर इस अभियान से जुड़कर आम नागरिकों का प्रकृति परीक्षण करेंगे। इस प्रकृति परीक्षण में 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों की शारीरिक बनावट, शरीर कैसे काम कर रहा, व्यवहार, रिस्पांस कैसे है यह देखा जाएगा। एक आयुर्वेदिक डाक्टर हर रोज 10 से 15 लोगों का प्रकृति परीक्षण करेंगे। इसमें डाक्टरों की टीम लोगों से मिलकर प्रकृति परीक्षण मोबाइल एप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कराएंगे।

इस एप में लाग इन के लिए सिटीजन और वालंटियर के विकल्प दिया गया है। इसके लिए दो मोबाइल फोन प्रयोग में लाए जाएंगे। सिटीजन लाग इन में मोबाइल नंबर डालकर ओटीपी के माध्यम से प्रवेश करेंगे। जिसमें व्यक्ति के शरीर की प्रकृति से संबंधित 60 प्रश्न दिए गए है उनका जवाब देकर डाटा सबमिट करेंगे। वालंटियर भी मोबाइल नंबर के द्वारा एप में प्रवेश करेंगे। इसके बाद वालंटियर, सिटीजन के शारीरिक प्रकृति को लेकर दिए जवाबों को चेक कर और कुछ जरूरी जानकारी के साथ सबमिट करेंगे। फिर आम नागरिकों की प्रकृति परीक्षण की जानकारी आएगी। इस परीक्षण के अनुसार आम नागरिक को कैसे ऋतु के अनुसार कैसे रहना है, क्या खाना - पीना है, क्या सावधानियां बरतनी है आदि के बारे में जानकारी और सलाह आयुष विभाग द्वारा दी जाएगी।

प्रकृति परीक्षण अभियान के जिला समन्वयक डा रविंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि आयुर्वेद के अनुसार शरीर की तीन प्रकृति वात, पित्त और कफ होती है। इन तीनों में से एक प्रकृति हर व्यक्ति के शरीर में होती है। उस प्रकृति के हिसाब से वह शारीरिक और मानसिक व्यवहार करता है। प्रकृति परीक्षण के माध्यम से इनकी प्रकृति को जानेंगे और इसके अनुसार खानपान के बारे में बताया जाएगा। यह अभियान आने वाले दिनों में मील का पत्थर साबित होगा। इस अभियान के तहत 30 सरकारी और 30 से अधिक निजी आयुर्वेदिक डाक्टर आम नागरिकों का प्रकृति परीक्षण करेंगे। इसके तहत हर डाक्टर को 500 लोगों के प्रकृति परीक्षण का लक्ष्य दिया गया है। यह अभियान 25 दिसंबर के बाद भी निरंतर जारी रहेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा