home page

विधानसभा बजट सत्र: पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने सरकारी कर्मचारियों की पेंशन मुद्दा उठाया

विधानसभा बजट सत्र के छठवें दिन, पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने सदन में उच्च ध्यान खींचा, जब उन्होंने सरकारी कर्मचारियों की पेंशन मुद्दे पर जोरशोर से बोला।
 | 
ds

रायपुर : विधानसभा बजट सत्र के छठवें दिन, पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने सदन में उच्च ध्यान खींचा, जब उन्होंने सरकारी कर्मचारियों की पेंशन मुद्दे पर जोरशोर से बोला। उनके साथ ही, इस मुद्दे पर जवाब की मांग करने वाले विधायकों में बेलतरा से सुशांत शुक्ला और पामगढ़ से कांग्रेस सदस्य शेषराज हरवंश भी शामिल रहे।

विधायक भावना बोहरा ने पूछा कि ओपीएस की सहमति देने वाले कर्मचारी और अधिकारियों के एनपीएस खाते में नियमित राशि प्रितिमाह जमा नही होने पर उनके खातों को नियमित/जीवित रखने के लिए एनपीएस में क्या प्रावधान है? वर्तमान में की जा रही राशि की कटौती और पूर्व में एनपीएस योजना के तहत काटी गई राशि समायोजन के लिए क्या प्रयास करेंगे?

छठे दिन जब विधानसभा की कार्रवाई शुरू हुई तो कांग्रेस के ज्यादातर सदस्य सदन से नदारद दिखे। ऐसे में भाजपा के सदस्यों ने कांग्रेस पर जमकर तंज कसे। विधायक अजय चंद्राकर ने कहा पूरा विपक्ष न्याय यात्रा में जुटा है। सदन की चिंता करनी छोड़ पूरी पार्टी यात्रा पर निकली है। वही पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने कहा, पूरी पार्टी युवराज के स्वागत में लगी है। भूपेश बघेल का नाम हटाकर अपना नाम लिखने की होड़ मची है। इस पर जब अजय चंद्राकर ने कहा कि यात्रा पर भी आप स्थगन ले आइए तो कांग्रेस के सदस्य लखेश्वर बघेल ने जवाब दिया कि सदन की कार्रवाई के लिए हम मौजूद हैं।