अनियमित कर्मचारियों को धैर्य रखना चाहिए-संचार प्रमुख

 | 
छत्‍तीसगढ़ के अनियमित कर्मचारियों के आंदोलन को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला का बयान सामने आया है.  शुक्ला ने कहा कि अनियमित कर्मचारियों के 12 मार्च को होने वाली अनियमित सभा को रोका नहीं जा सकता. लेकिन धर्य रखना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि CM भूपेश ने खुद कहा हैं कि अभी आधे विभाग की जानकारी ही प्राप्त है. विभागों से जानकारी मांगी जा रही है. जैसे ही जानकारी प्राप्त होगी, कर्मचारियों के पक्ष में निर्णय लिया जाएगा. आंदोलन ही रास्ता नहीं हैं.  आपको बता दें कि इससे पहले सीएम भूपेश ने कहा था कि अनियमित सभा को लेकर कहा है कि आंदोलन को लेकर हम मना नहीं करते हैं. सीएम ने कहा ​था कि अभी तक 24 विभागों की जानकारी है और शेष 24 विभागों की जानकारी आना बाकी है. कई प्रश्‍न आए हैं. इसे लेकर समिति की बैठक भी हो गई है. कैसे भर्ती हुई. आरक्षण के नियम क्‍या थे. ये डाटा जब तक टेबल पर नहीं आता कैसे फैसला लिया जाए। अनियमित कर्मचारियों को धैर्य रखना चाहिए-संचार प्रमुख