अंबेडकर जयंती पर भाजपा का छत्तीसगढ़ में विशेष कार्यक्रम आज से
Apr 14, 2025, 10:00 IST
| 
रायपुर 14 अप्रैल (हि.स.)। अंबेडकर जयंती के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी आज (साेमवार) से प्रदेशभर में विशेष कार्यक्रमों की शुरुआत कर रही है। राजधानी रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में आज बाबा साहेब को पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी, जिसमें संगठन महामंत्री पवन साय और स्वास्थ्य मंत्री रामेश्वर जायसवाल शामिल होंगे। जिला कार्यालय एकात्म परिसर में सांसद, विधायक माल्यार्पण करेंगे। साथ ही बाबा साहेब की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए संविधान की प्रस्तावना का वाचन करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल