home page

विधायकों के बीच हंगामे के बाद, वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने सदन में पेश किया बजट

 विधानसभा बजट सत्र के पांचवें दिन, शुक्रवार को वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने सदन में बजट पेश करने का एलान किया।
 | 
as

रायपुर : विधानसभा बजट सत्र के पांचवें दिन, शुक्रवार को वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने सदन में बजट पेश करने का एलान किया। इस दौरान सदन में हंगामा हो गया, जब पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पेपरलेस बजट पेश करने पर आपत्ति जताई।

वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने पूर्व में विधानसभा अध्यक्ष से पेपरलेस बजट पेश करने का आग्रह किया था, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया। लेकिन जब वे सदन में बजट पेश करने वाले थे, तो पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस पर आपत्ति जताते हुए कहा कि इंस्ट्रूमेंट का प्रदर्शन या उसे देखकर पढ़ने की परंपरा नहीं रही है। उन्होंने सदन की पुरानी परंपरा पालन करने का आग्रह किया और इसे बचाने का प्रयास किया।

कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि इंस्ट्रूमेंट के प्रदर्शन पर रोक है, लेकिन देखकर पढ़ने पर रोक नहीं है, और वैसे भी हम पेपरलेस विधानसभा कार्रवाई की ओर बढ़ रहे हैं। और हमने अग्रिम टेक्नोलॉजी का उपयोग करने की अनुमति भी सभापति से ले ली है। इसी बीच सदन में किसी ने नरवा-घुरवा-गरुअ-बाड़ी की चर्चा करते हुए भूपेश बघेल पर निशाना साधा। इसके बाद सदन में हंगामा शुरू हो गया। पक्ष-विपक्ष के बीच वाक-युद्ध शुरू हो गया। दोनों पक्ष एक दूसरे पर आरोप लगाने लगे। विधानसभा अध्यक्ष ने हस्तक्षेप करते हुए कहा कि वित्तमंत्री ने मुझसे निवेदन किया था, जिसे मैंने स्वीकार करते हुए उन्हें अनुमति दी। इसके बाद सदन के कार्रवाई आगे बढ़ी।